तुर्की के 'खलीफा' एर्दोगन को करारा जवाब देने की तैयारी, ग्रीस के सेना प्रमुख आ रहे भारत, जानें क्या है प्लान
Updated on
05-04-2024 01:10 PM
एथेंस: ग्रीस के मिलिट्री चीफ अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर होंगे। इस दौरान ग्रीस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध और भी गहरे होने वाले हैं। जनरल दिमित्रियोस हूपिस रक्षा मुद्दों पर एक समृद्ध एजेंडे के साथ अगले सप्ताह भारत आएंगे। ग्रीक मीडिया आउटलेट काथिमेरिनी के मुताबिक दोनों देश आधुनिक इतिहास में पहली बार सैन्य सहयोग कार्यक्रम पर हस्ताक्षर करेंगे। इस कार्यक्रम में सेना, नौसेना और वायु सेना के साथ-साथ विशेष बलों के कर्मियों के साथ अभ्यास और संयुक्त गतिविधियां शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के कर्मचारी पहले से ही संयुक्त प्रशिक्षण का एक गहन कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। इसके तहत ग्रीस के सैन्य बल भारत में राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और इसी तरह भारत के सैनिक ग्रीस में हिस्सा लेंगे। 'ग्रीस इनिओचोस' और भारत 'तरंग शक्ति' अभ्यास का आयोजन करता है। दोनों देश एक दूसरे की मिलिट्री एक्सरसाइज में शामिल होने का भी प्लान बना रहे हैं। इसके अलावा सैन्य कर्मियों का आदान- प्रदान और सूचना, हाई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के मामलों में सहयोग की उम्मीद की जाएगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ग्रीस के मिलिट्री चीफ अपने भारतीय समकक्ष अनिल चौहान और अन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक हथियारों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। चर्चा के केंद्र में लाल सागर के ऑपरेशन में ग्रीस की भागीदारी, भारतीय नौसेना के साथ सहयोग, और यूक्रेन का मुद्दा होगा। इस बातचीत में भारत, मध्य पूर्व, यूरोप कॉरिडोर (IMEC) को लेकर भी बातचीत संभव है। ग्रीस और भारत के संबंध लगातार गहरे होते जा रहे हैं।
भारत के हवाई अभ्यास में शामिल होगा ग्रीस
इसी साल की शुरुआत में ग्रीस के पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस भारत की राजयकीय यात्रा पर आए थे। इससे पहले पीएम मोदी भी ग्रीस का दौरा कर चुके हैं। दोनों देश एक दूसरे को महत्वपूर्ण मुद्दों पर समर्थन देता रहा है। ग्रीस के साथ अच्छे संबंध तुर्की को भी जवाब है। क्योंकि तुर्की और ग्रीस के बीच साइप्रस को लेकर विवाद है। वहीं तुर्की भारत के खिलाफ जाकर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देता रहा है। रिपोर्ट में तरंग शक्ति अभ्यास में वायु सेना की भागीदारी की पुष्टि हो गई है। सितंबर में चार विमान और सहायक कर्मियों को एशिया के सबसे बड़े हवाई अभ्यासों में से एक में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। हालांकि ग्रीस कौन से विमान भेजेगा यह तय नहीं हुआ है। लेकिन राफेल भेजने की बात चल रही है, क्योंकि भारत भी इनका इस्तेमाल करता है। इस कारण समर्थन में आसानी होगी।
वडलुरू (आंध्र प्रदेश)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इतिहास रचते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत दर्ज की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। ट्रंप ने बुधवार को समाप्त हुई मतगणना…
ओट्टावा: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को खुली छूट के बाद वहां मौजूद भारतीय राजनयिक मिशन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते टोरंटो में मौजूद भारत के वाणिज्य…
वॉशिंगटन: अमेरिका के राजनीतिक इतिहासकार एलन लिक्टमैन को अमेरिकी चुनावों का नास्त्रेदमस कहा जाता है। उन्होंने अमेरिका के पिछले कई राजनीतिक चुनावों के बारे में एकदम सटीक भविष्यवाणी करके ये प्रसिद्धि…
पेरिस: फ्रांस में 16वीं सदी में एक प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता पैदा हुए, जिनका नाम नास्त्रेदमस था। वह फ्रांस के प्रसिद्ध ज्योतिषी भी थे, जिन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास हो…
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…