पीएम मोदी की एक लाइन की बधाई से शहबाज को लगी मिर्ची, दो दिन बाद दिया धन्यवाद, लेकिन...
Updated on
08-03-2024 12:40 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को बधाई दी थी। अब दो दिन बाद शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। पीएम मोदी की बधाई और शहबाज के धन्यवाद कहने का मैसेज इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण दोने नेताओं के मैसेज का बेहद संक्षिप्त होना है, जो भारत-पाकिस्तान के ठंडे रिश्तों को दिखाता है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा था, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ को बधाई।' इसके जवाब में शहबाज ने पोस्ट किया, 'पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देने के लिए धन्यवाद'
पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि पीएम मोदी का बयान बहुत संक्षिप्त था। निर्णय निर्माताओं के बीच शहबाज की ओर से दी जाने वाली प्रतिक्रिया के बारे में विचार-विमर्श हुआ। पीएम मोदी का यह बयान इस लिए भी चर्चा में रहा क्योंकि उन्होंने बेहद सपाट भाषा का इस्तेमाल किया। इस तरह के बधाई वाले ट्वीट में देखा गया है कि वह महामहिम (हिज एक्सीलेंसी) जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि शहबाज के लिए उन्होंने ऐसे किसी भी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
शहबाज को मिली ये सलाह
इसके अलावा एक्सपर्ट्स ने गौर किया कि पाकिस्तान के साथ संबंध बढ़ाने या साथ काम करने से जुड़ी औपचारिक बातें भी उन्होंने नहीं लिखी। हालांकि उन्होंने आतंकवाद का भी जिक्र नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज शरीफ को पीएम मोदी की ही तरह प्रतिक्रिया देने की सलाह दी गई। यही वजह है कि शहबाज का संदेश भी बेहद छोटा था। दक्षिण एशिया मामलों के एक्सपर्ट माइकल कुगेलमैन ने कहा, 'पीएम मोदी का संक्षिप्त संदेश और शरीफ की संक्षिप्त प्रतिक्रिया हमें भारत-पाकिस्तान संबंधों की वर्तमान स्थिति के बारे में बताता है।'
क्या बोला पाकिस्तान का विदेश विभाग
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय से पूछा गया था कि वह भारत को किस तरह जवाब देगा। इस पर विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था कि विदेश विभाग नई सरकार से निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बार पर भी विश्लेषकों ने गौर किया कि पीएम मोदी पाकिस्तान की नई सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर गए। यह 2019 के बाद पहला मौका था जब पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर गए थे।
बीजिंग: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) ने अपनी स्टील्थ फाइटर तकनीक की प्रगति दिखाई है। चीन ने हाल ही में पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट जे-35ए का…
ढाका: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री और देश की सबसे बड़ी पार्टी अवामी लीग की नेता शेख हसीना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शेख हसीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में…
ओट्टावा: कनाडा ने पर्यटक वीजा नीति में बड़ा बदलाव किया है। देश में नियमित रूप से 10 साल मल्टी एंट्री वीजा को बंद कर दिया गया है। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप…
वडलुरू (आंध्र प्रदेश)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इतिहास रचते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत दर्ज की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। ट्रंप ने बुधवार को समाप्त हुई मतगणना…
ओट्टावा: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को खुली छूट के बाद वहां मौजूद भारतीय राजनयिक मिशन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते टोरंटो में मौजूद भारत के वाणिज्य…
वॉशिंगटन: अमेरिका के राजनीतिक इतिहासकार एलन लिक्टमैन को अमेरिकी चुनावों का नास्त्रेदमस कहा जाता है। उन्होंने अमेरिका के पिछले कई राजनीतिक चुनावों के बारे में एकदम सटीक भविष्यवाणी करके ये प्रसिद्धि…
पेरिस: फ्रांस में 16वीं सदी में एक प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता पैदा हुए, जिनका नाम नास्त्रेदमस था। वह फ्रांस के प्रसिद्ध ज्योतिषी भी थे, जिन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास हो…
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…