Select Date:

पीएम मोदी ने पैरालिंपिक एथलीट्स से कहा- विजयी भव

Updated on 20-08-2024 04:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 19 अगस्त को पेरिस जाने वाले पैरालिंपिक एथलीट्स से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में पीएम ने देश के टॉप एथलीट्स को पैरालिंपिक गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को 'विजयी भव' कहा। पीएम के साथ स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

पीएम मोदी ने तीरंदाज शीतल देवी और शूटर अवनी लेखरा से खास बातचीत की। शीतल से जब उन्होंने पूछा कि उनका लक्ष्य क्या है तो आर्चर ने जवाब दिया, पेरिस में तिरंगा लहराना ही एकमात्र टारगेट है।

पेरिस पैरालिंपिक्स में भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार भारत के 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। टोक्यो पैरालिंपिक में 54 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, तब देश को 5 गोल्ड समेत 19 मेडल मिले थे।

पीएम ने शीतल से पूछी मन की बात
पीएम मोदी ने शीतल देवी से पूछा, "शीतल, आप भारतीय दल की सबसे कम उम्र की एथलीट हैं। यह आपका पहला ही पैरालिंपिक्स होगा, मन में बहुत कुछ चलता होगा। आप बता सकती हैं, क्या चल रहा है, कुछ स्ट्रेस तो नहीं लग रहा?"

इस पर शीतल बोलीं, "नहीं सर, स्ट्रेस नहीं है। बहुत ही खुशी है कि इतनी छोटी उम्र और इतने कम समय में मैं पैरालिंपिक गेम्स खेलूंगी। सभी का बहुत सपोर्ट मिला, जिससे मैं आज यहां तक पहुंच सकी।"

शीतल बोलीं- पेरिस में तिरंगा लहराने का लक्ष्य
पीएम ने पूछा, "शीतल, पेरिस में आपका अपना क्या लक्ष्य है? और आपने इसके लिए क्या तैयारी की है?" इस पर शीतल बोलीं, "सर, तैयारी और ट्रेनिंग बहुत अच्छी चल रही है। मेरा लक्ष्य यही है कि अपने देश का तिरंगा मैं पेरिस में लहराऊं और नेशनल एंथम बजवाऊं।"

मोदी बोले- पेरिस में अपना बेस्ट दीजिएगा
पीएम ने कहा, "शीतल, मेरी आपको यही सलाह होगी कि आप इतने बड़े इवेंट में दबाव बिल्कुल नहीं लीजिएगा। हार-जीत का दबाव लिए बिना अपना बेस्ट परफॉर्म कीजिएगा। पूरे देश की तरफ से, मेरी तरफ से, सबकी शुभकामनाएं आपके साथ है। माता वैष्णोदेवी कृपा बरसा ही रही हैं, मेरी ओर से बहुत शुभकामनाएं।"

शूटर अवनी लेखरा से मोदी की बातचीत
मोदी ने पूछा, "अवनी, पिछले पैरालिंपिक्स में आपने एक गोल्ड समेत 2 मेडल जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया था। इस बार क्या टारगेट सेट किया है।"

अवनी बोलीं, "सर पिछली बार मेरा पहला ही पैरालिंपिक था, मैंने 4 इवेंट्स में हिस्सा लिया था, एक्सपीरियंस ले रही थी। इतने समय में खेल और टेक्नीक को लेकर काफी कुछ सीखा है। कोशिश यही रहेगी कि इस बार जिन भी इवेंट्स में पार्टिसिपेट करूं, उनमें अपना बेस्ट दूं। पिछले पैरालिंपिक्स के बाद पूरे इंडिया का जो साथ मिला है, आपका इतना साथ मिला, उससे मोटिवेशन मिलती है कि वहां जाकर अपना बेस्ट देना है।"

पीएम ने आगे पूछा, "अवनी, टोक्यो के बाद जब आप गोल्ड जीतकर लौटीं तो खुद को कैसे तैयार किया?"

अवनी बोलीं, "सर, मैंने पिछली बार पार्टिसिपेट किया था, तब मन में सवाल था कि मैं कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन 2 मेडल जब जीते तो बैरियर टूट गया। मुझे लगा, अगर मैं एक बार कर सकती हूं तो मेहनत के साथ मैं और भी मेडल जीत सकती हूं। जब मैं व्हीलचेयर पर देश का प्रतिनिधित्व करती हूं, तब इतनी अच्छी फीलिंग आती है कि वही बार-बार करने का मन करता है।"

पीएम बोले- उम्मीदों को बोझ मत बनने दीजिएगा
पीएम मोदी बोले, "अवनी, आपको खुद से और देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन मेरा बस इतना कहना है कि इन उम्मीदों को बोझ मत बनने दीजिएगा। उम्मीद को अपनी शक्ति बनाइएगा, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

मोदी बोले- आपके साथ 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद
पीएम ने आखिर में कहा, "आप सभी पेरिस में भारत का झंडा लेकर चलेंगे। यह आपके जीवन का बहुत अहम सफर होगा, देश के लिए भी यह सफर बहुत महत्त्वपूर्ण है। पेरिस में आपके खेल से देश का गौरव जुड़ा है। 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके साथ हैं, विजयी भव।"

28 अगस्त से शुरू होंगे पैरालिंपिक गेम्स
पेरिस में पैरालिंपिक गेम्स 28 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेंगे। भारत से इस बार 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। टोक्यो में भारत ने 54 एथलीट्स भेजे थे, जिन्होंने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीतकर भारत को 24वीं रैंक तक पहुंचाया था। पैरालिंपिक्स में यह भारत की बेस्ट परफॉर्मेंस थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advertisement