अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव हैं। इसके लिए प्रेसिडेंट जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव कैंपेनिंग में जुटे हुए हैं। इस बीच ट्रम्प के कैंपेन से जुड़ी गाड़ियों पर लगी बाइडेन की एक तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया। तस्वीर में बाइडेन के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हैं और वो जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं।
यह तस्वीर एक पिक-अप ट्रक के पीछे लगी है। इससे जुड़ा एक वीडियो डोनाल्ड ट्रम्प ने भी शेयर किया है। इस मामले पर बाइडेन के स्पोक्सपर्सन माइकल टायलर ने कहा, "ट्रम्प का ऐसी फोटो-वीडियो शेयर करना हिंसा उकसाने जैसा है। ऐसा ही कुछ उन्होंने 6 जनवरी 2021 में किया था।"
6 जनवरी 2021 को ट्रम्प के समर्थकों ने संसद पर हमला कर दिया था। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार कबूल नहीं की थी और अपने समर्थकों को फैसला पलटने के लिए हिंसा का रास्ता चुनने के लिए कहा था।
ट्रम्प की आलोचना हो रही
राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर बाइडेन की तस्वीर और पिक-अप ट्रक का वीडियो शेयर किया। इसके बाद उनकी आलोचना होने लगी। लोगों का कहना है कि ट्रम्प की इस हरकत से अमेरिका में हिंसा फैल सकती है।
दरअसल, जो फोटो-वीडियो ट्रम्प ने शेयर किए हैं, उसमें जो पिक-अप ट्रक दिख रहा है, उसका इस्तेमाल ट्रम्प की पार्टी चुनाव प्रचार के लिए कर रही है। इस पर ट्रम्प के समर्थन में नारे और रस्सी से बंधे बाइडेन की तस्वीर है।
लोग बोले- ट्रम्प के कहने पर फोटो-वीडियो बनाए गए
सोशल मीडिया पर बाइडेन की बंदी बनाए जाने वाली फोटो वायरल हो गई। इसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या हमारे राष्ट्रपति बाइडेन सच में किडनैप हो गए हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "अगर बाइडेन सच में किडनैप हो गए हैं तो अमेरिका और दुनिया की सियासत में इतनी शांति कैसे है?
वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे डोनाल्ड ट्रम्प का किया-धरा बताया। उन्होंने कहा कि फोटो-वीडियो ट्रम्प ने बनवाए हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि जल्द से जल्द अमरीकी राष्ट्रपति को छुड़वाया जाए। हालांकि, जांच में पता चला है कि बाइडेन की यह तस्वीर फेक है। इसे ग्राफिकली बनाया गया है।
ट्रम्प ने कहा था- मुझे नहीं चुना तो खूनखराबा होगा
US के ओहायो राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा था, "अगर मैं चुनाव नहीं जीता तो देश में खूनखराबा मच जाएगा।" ट्रम्प अमेरिका की ऑटो इंडस्ट्री पर मंडराते खतरों पर बोल रहे थे। अचानक उन्होंने खूनखराबे की बात कही। ट्रम्प ने कहा, "5 नवंबर की तारीख को याद रखना, मुझे लगता है कि ये हमारे इतिहास की सबसे अहम तारीख होगी।"
बाइडेन को गूंगा-पागल कह चुके है ट्रम्प
नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (NBC) को इंटरव्यू देते समय ट्रम्प ने 2024 इलेक्शन के बुजुर्ग पॉलिटिकल लीडर्स पर चल रही बहस पर टिप्पणी की थी। ट्रम्प ने कहा था, "बाइडेन दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए अभी उतने भी बूढ़े नहीं हुए है, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस पद के लिए काबिल नहीं है। ये ज्यादा बड़ी समस्या है।"
कुछ दिन पहले ही ट्रम्प ने बाइडेन पर तीखा हमला करते हुए उन्हें गूंगा, पागल और नाकारा बताया था। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति पागल हो गए हैं और देश को तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जाएंगे। उन्होंने देश में खतरनाक माहौल बना दिया है। यह एक मानसिक समस्या है जो अमेरिका को नर्क की ओर ले जा रही है।
ट्रम्प ने कई बार बाइडेन का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाया है। उनके मुताबिक बाइडेन नींद में काम करते है और कोई भी काम करते वक्त वो बहुत स्लो होते है।