Select Date:

पंकज त्रिपाठी बोले- एक्टर इमोशन पर काम करने वाले ​​​​​​​मजदूर:अभिनय सबसे मुश्किल काम, पर्दे पर जितना आसान लगता है उससे ज्यादा कठिन है

Updated on 26-02-2025 02:49 PM

बॉलीवुड एक्टर और मध्य प्रदेश पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर पंकज त्रिपाठी भोपाल में हैं। जहां उन्होंने कहा कि अभिनय सबसे मुश्किल काम है। पर्दे पर जितना आसान लगता है वह उतना होता नहीं है। यह बहुत कठिन काम है। एक्टर दुनिया में इकलौते ऐसे मजदूर हैं जो इमोशन पर काम करते हैं। बाकी सभी पेशे में शारीरिक या फिर मानसिक यानी दिमाग या शरीर का काम होता है। एक्टर इकलौते हैं जो इमोशन पर मजदूरी करते हैं।

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा-

QuoteImage

यह पीड़ा हमारी नहीं है। ना ही यह दुख हमारा है। फिर भी हम उस दुख को भी रीक्रिएट करते हैं। इसे रीक्रिएट करने में हम दिमाग से एक झूठी सूचना अपने शरीर को देते हैं और यही एक एक्टर की अच्छी ट्रेनिंग होती है।

QuoteImage

उन्होंने कहा- इसमें बहुत पीड़ा होती है। यही वजह है कि एक्टर बहुत जल्दी चिढ़ सकता है या वो बहुत जल्दी गुस्सा हो सकता है। लेकिन बहुत से ऐसे एक्टर भी है जिनको इतनी गहराई में जाने की जरूरत नहीं होती है। हमारे जैसे थिएटर वाले एक्टर चाहते हैं कि हम सच्चे दिखे। इसी वजह से अपने किरदारों के दुख, वेदना और पीड़ा लेकर हम अपने घर आ जाते हैं। कई बार वह हमारी जिंदगी में भी आ जाती है और हमारी जिंदगी की खुशी हम किरदारों को दे आते हैं।

कालीन भैया नहीं मोटिवेशनल स्पीकर की तरह बात करुंगा

एक्टर पंकज त्रिपाठी माखन लाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कार्यक्रम 'एक्सपर्ट्स शॉट्स' में शामिल हुए। इस दौरान प्रसिद्ध वॉयस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ने पंकज त्रिपाठी से कई रोचक सवाल किए। जहां उन्होंने अपने फिल्मी संघर्ष और सफर के बारे में विस्तार से बताया।

इस दौरान वे एक बार भावुक भी हुए। उन्होंने छात्रों से कहा कि आज मैं कालीन भैया नहीं बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर की तरह बातें करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि जब आप इस कमरे से बाहर निकलो तो इतना मोटिवेट हो कि आप कमरे से निकालकर चले नहीं बल्कि उड़ने लगे।

जरूरी नहीं सिर्फ मोबाइल में ही स्मृतियां बने

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि आज हम ऐसे आधुनिक युग में जी रहे हैं जहां सबके हाथ में स्मार्टफोन हैं। यहां हर कोई फोटो लेना चाहता है। लेकिन, मैं कहता हूं कि दुनिया की सबसे बड़ी मेगापिक्सल का लेंस हमारी दोनों आंखें हैं। वहीं दिमाग से बड़ा कोई मेमोरी कार्ड नहीं है। किसी चीज को अपनी आंखों से रिकॉर्ड करके दिमाग रूपी मेमोरी कार्ड में डाल दो। यह भी एक तरह की स्मृतियां ही है। जरूरी नहीं है सिर्फ मोबाइल में ही स्मृतियां बनाई जाएं। आजकल हर कोई मोबाइल में स्मृतियां बनाने लगा है।

यहीं वजह है कि हम धीरे-धीरे आखें और दिमाग की स्मृतियों को खो रहे हैं। आज हर कोई मेरी सेल्फी लेना चाहता है लेकिन आज से 10 साल पहले इसी भोपाल के औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर उतरा था। तब अपना बैग लेकर भारत भवन चला गया और नाटक करने लगा। उस समय मुश्किल से 150 लोग आए थे। आज से फिर औबेदुल्लागंज पहुंचूंगा और वापस सिर्फ डेढ़ सौ लोग ही आएंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2025
मप्र कांग्रेस में लगातार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वे प्रदेश से लेकर जिले तक प्रशिक्षण करवाएंगे। बीते तीन महीने में अलग-अलग पदाधिकारियों के माध्यम से…
 13 May 2025
मप्र में शराब की ऐसी तस्करी कि हाई कोर्ट भी हैरान है। एक ही दिन, एक ही थाना, लगभग एक जैसे समय में में दो अलग-अलग वाहनों से बराबर 14,760…
 13 May 2025
बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मप्र की धरती पर अब नक्सली नहीं बचेंगे। नक्सली या तो सरेंडर कर दें, नहीं तो वे मारे जाएंगे। प्रदेश…
 13 May 2025
एमपी सरकार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पीएम आवास के लिए इस साल 4300 करोड़ रुपए देगी। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए आवास बनाने का…
 13 May 2025
इंदौर के होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर उनकी विरासत का बखान करने के साथ ही बीजेपी समावेशी सुशासन का प्रचार करेगी। इसे लेकर…
 13 May 2025
जेपी अस्पताल के अलावा अब निजी मेडिकल कॉलेज से भी अमरनाथ यात्रा का मेडिकल सर्टिफिकेट मिल सकेगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सोमवार को जारी नई सूची में…
 13 May 2025
मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी-बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। ऐसा…
 13 May 2025
मोहन कैबिनेट आज छत्तीसगढ़ से आने वाले जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर फैसला करेगी। इस बैठक में हाथियों के प्रबंधन को लेकर नीति के साथ बजट को भी मंजूरी…
 13 May 2025
भोपाल। कर्मचारियों के हित में एक के बाद एक कदम उठाने के बाद अब सरकार पेंशनरों की भी सुध लेने जा रही है। पेंशन नियम में संशोधन को अंतिम रूप देने…
Advertisement