पाकिस्तानी नौसेना को पहला जासूसी जहाज मिला है। पाकिस्तान ने स्पाई वेसल का नाम PNS रिज़वान रखा है। इस जहाज को चीन के फुजियान मावेई शिपबिल्डिंग लिमिटेड में बनाया गया है। यह जासूसी जहाज 87.2 मीटर लंबा और 19 मीटर चौड़ा है। भारत के INS ध्रुव से स्पाई वेसल की तुलना की जा रही है। इसमें परमाणु मिसाइल को ट्रैक करने की क्षमता भी है। विशेषज्ञों के अनुसार आधुनिक युद्ध में PNS रिजवान जैसे जहाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।