पाकिस्तानी पीएम की टीटीपी को धमकी- कोई बातचीत नहीं होगी, चुपचाप सरेंडर कर दो
Updated on
12-12-2023 01:15 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवरुल हक काकर ने एक सख्त बयान में कहा है कि आतंकवादी समूहों के सामने एक ही विकल्प है कि वो बिना शर्त सरेंडर कर दें। हक ने कहा कि सरकार किसी भी आतंकी ग्रुप के साथ कोई बातचीत या समझौता नहीं करेगी, ऐसे में वो सरेंडर का रास्ता चुनें। पाक पीएम की ओर से ये तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लिए चेतावनी मानी जा रही है। पाकिस्तान के अफगानिस्तान की सीमा से लगते हुए इलाकों में टीटीपी की गतिविधियां बीते कुछ समय में बढ़ गई हैं। खैबर पख्तूनवा और ब्लूचिस्तान में टीटीपी ने लगातार हमले किए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं।
आंतरिक मंत्रालय में शहीदों के परिवारों के साथ बातचीत के दौरान सोमवार को कहा, स्टेट उन आतंकवादियों के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाएगा, जिन्होंने हिंसा की और निर्दोष नागरिकों की हत्या की। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। हक ने कहा कि स्टेट को ही खास हालात में अपने सुरक्षा बलों के माध्यम से सशस्त्र शक्ति का उपयोग करने का अधिकार है। किसी दूसरे को हथियार उठाने की छूट नहीं हो सकती है। ऐसा करने वालों से कड़ाई से निपटना ही विकल्प है।
टीटीपी ने बीते साल रद्द कर दिया था संघर्षविराम
पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ सरकार और सेना के रुख पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। राज्य के सभी अंगों को इस बात की स्पष्टता है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से डटे रहना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उन लोगों की भरपाई नहीं कर सकते जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। अगर कोई आतंकवाद की निंदा करना चाहता है, तो उन शहीदों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने आतंकवाद की सबसे बड़ी कीमत चुकाई।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने एक साल पहले अपना संघर्ष विराम रद्द करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद टीटीपी ने लगातार पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। आम लोगों को भी टीटीपी के हमलों का सामना करना पड़ा है। बीते एक साल में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमलों में काफी वृद्धि देखी गई है। इसे देखते हुए कई संगठन और राजनेता अगले साल फरवरी में होने वाले आम चुनावों के दौरान सुरक्षा स्थिति के बारे में भी चिंता जताई है। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना और सरकार टीटीपी को लेकर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं।
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में बेइज्जती का सामान करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और 'चाकू से…
बीजिंग: चीन ने अपने झुहाई एयर शो में एक एडवांस्ड फाइटर जेट का अनावरण किया, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। चीन का दावा है कि यह विमान सुपरसोनिक स्पीड से…
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनोल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है। ट्रंप ने बुधवार को अपना ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ (DNI) चुना। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी…
तेहरान: सऊदी अरब और ईरान को दुनिया लंबे समय से प्रतिद्वन्द्वियों की तरह देखती रही हैं लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मेल-मिलाप देखने को मिला है। इस मेल-मिलाप को…