Select Date:

फिलस्‍तीनियों का हमदर्द बन पीठ में छुरा घोंप रहा पाकिस्तान! डोनेशन लेने पर लगाई रोक, प्रदर्शन तक बैन

Updated on 08-11-2023 01:38 PM
इस्लामाबाद: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में पाकिस्तान का डबल स्टैंडर्ड सामने आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से एक तरफ सार्वजनिक मंचों से गाजा के लोगों के लिए हमदर्दी जताई जा रही है। दूसरी तरफ वह फिलीस्तीन के लोगों तक पहुंचने वाली मदद में अड़ंगा लगा रहा है। पाकिस्तान के आम लोग काफी बढ़-चढ़कर गाजा के लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन वहां की सरकार नहीं चाहती कि उनके देश से मदद वहां पहुंचे। पाकिस्तान की सरकार ने बैंकों से फिलीस्तीन के लिए आने वाली किसी भी डोनेशन को स्वीकार करने से मना कर दिया है।

पाकिस्तान के जर्नलिस्ट और सोशल इंफ्लूएंशर वकास ने एक्स पर अल्फलाह बैंक का एक सर्कुलर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तानी सरकार ने अब सभी बैंकों से फिलिस्तीन के लिए दान स्वीकार करना बंद करने को कह दिया है। अब आप पाकिस्तान के किसी बैंक में फिलीस्तीन को लोगों के लिए पैसा नहीं दे सकते हैं। वकास ने इसी मुद्दे पर दो और वाकये गिनाए हैं। उन्होंने लिखा है कि इससे पहले पाकिस्तानी सरकार ने उन लोगों पर कार्रवाई की थी, जो फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। हाल ही में पीसीबी ने एक क्रिकेटर को डांटते हुए उससे ट्वीट डिलीट करा दिया था। इस ट्वीट में क्रिकेटर ने गाजा की जीत के लिए दुआ की थी।

फूंक-फूंककर कदम उठा रहा पाकिस्तान

दक्षिण इजरायल में 7 अक्टूबर को करीब 3,000 हमास आतंकी घुस गए थे और 1,400 लोगों को मार दिया था। साथ ही 200 से अधिक लोगों का अपहरण करके बंधक बना लिया था। इस हमले के बाद इजराइल की सेना लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रही है। इस सैन्य कार्रवाई में गाजा में करीब 10,000 लोग मारे जा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे हैं। हजारों की तादाद में लोग जख्मी और बेघर हुए हैं।

आम लोगों की मौतों और बेघर होने से इजरायल को दुनिया के बहुत से देशों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के नेताओं ने भी कई बार इजरायल से तुरंत जंग रोकने के लिए कहा है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर कुछ बयान देने के अलावा पाकिस्तान इस मामले से बचता लग रहा है। जिस तरह से वह अपने नागरिकों को इस मुद्दे से दूर रखने की कोशिश करता दिख रहा है, उसने उसके इस मुद्दे पर स्टैंड को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश के परमाणु हथियारों को यूरोप में कहीं और तैनात करने का प्रस्ताव दिया है। मैक्रों ने कहा है कि वह फ्रांस के परमाणु हथियारों…
 16 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नेताओं को झूठ में महारत हासिल है। भारत के हाथों पिटने के बावजूद पाकिस्तान के नेता हालिया सैन्य संघर्ष को अपनी जीत बता रहे हैं। हद तो तब…
 16 May 2025
इस्लामाबाद: भारत के हाथों पिटने के बाद अब पाकिस्तान अब भारत के साथ शांति की गुहार लगा रहा है। बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति…
 16 May 2025
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के…
 15 May 2025
कराची में 12 मई को हजारों कट्‌टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
 15 May 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट​​​​​ पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
 15 May 2025
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
 15 May 2025
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
 15 May 2025
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…
Advertisement