फूंक-फूंककर कदम उठा रहा पाकिस्तान
दक्षिण इजरायल में 7 अक्टूबर को करीब 3,000 हमास आतंकी घुस गए थे और 1,400 लोगों को मार दिया था। साथ ही 200 से अधिक लोगों का अपहरण करके बंधक बना लिया था। इस हमले के बाद इजराइल की सेना लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रही है। इस सैन्य कार्रवाई में गाजा में करीब 10,000 लोग मारे जा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे हैं। हजारों की तादाद में लोग जख्मी और बेघर हुए हैं।आम लोगों की मौतों और बेघर होने से इजरायल को दुनिया के बहुत से देशों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के नेताओं ने भी कई बार इजरायल से तुरंत जंग रोकने के लिए कहा है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर कुछ बयान देने के अलावा पाकिस्तान इस मामले से बचता लग रहा है। जिस तरह से वह अपने नागरिकों को इस मुद्दे से दूर रखने की कोशिश करता दिख रहा है, उसने उसके इस मुद्दे पर स्टैंड को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।