मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 2 दिन की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 26.61 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 17.34 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, इंटरेक्टिव सेशन के दौरान मिले निवेश प्रस्तावों को भी इसमें शामिल करें तो कुल निवेश प्रस्ताव 30.77 लाख करोड़ रुपए के हैं जिनसे 21.40 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने समिट के बाद ऐलान किया कि भोपाल में जल्दी ही एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए अगले माह पेश किए जाने वाले वित्त बजट में प्रावधान किया जाएगा। 2 दिन में अलग-अलग सेक्टर में 85 से अधिक एमओयू किए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार भोपाल की प्रगति के लिए 25 वर्ष की योजना बनाई रही है। उद्योगों और व्यवसायों के विकास के लिए निरंतर प्रयास होंगे।
मध्यप्रदेश में जैसे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अच्छे परिणाम मिले उस क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स संख्या में रोजगार की संभावनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेक्टर वाइज और एरिया वाइज इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भविष्य में आयोजित की जाएगी।
भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है। समिट के अवसर पर शहर का सौन्दर्यीकरण हुआ। आगे भी यह कार्य जारी रहेंगे। भोपाल की जल संरचनाओं को भी सहेजा जाएगा। उन्हें साफ सुथरा और सुंदर बनाए रखा जाएगा।