अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशियों की रेस में शामिल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की राह आसान हो गई है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से रेस में शामिल कई लोगों के बाहर होने के बाद ट्रम्प के सामने अब साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली के अलावा कोई विरोधी नहीं बचा है।
भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी और फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डिसेंटिस ने राष्ट्रपति के रेस से बाहर होते हुए डोनाल्ड ट्रम्प को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसका फायदा भी ट्रम्प को मिला है।
वहीं, न्यू हैम्पशायर प्राइमरी के बाद में यह तय है कि 2024 का राष्ट्रपति चुनाव ट्रम्प बनाम बाइडेन होना तय है। यूक्रेन युद्ध, इजराइल-हमास युद्ध, लाल सागर संकट और हाल में जॉर्डन में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर विपक्ष का भारी दबाव है।
इसके बावजूद जो बाइडेन ने तैयारियां तेज कर दी है। बाइडेन ने अपनी ताकत झोंकते हुए कई राज्यों में रैलियों को संबोधित किया और ट्रम्प की वापसी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।
जिस साउथ कैरोलिना में निक्की गवर्नर रहीं, वहां के रिपब्लिकन ट्रम्प के समर्थन में उतरे
रिपब्लिकन प्रत्याशियों की रेस में बचे डोनाल्ड ट्रम्प और निक्की हेली का अगला मुकाबला साउथ कैरोलिना में होगा। जहां 24 फरवरी प्राइमरी होने वाली है। साउथ कैरोलिना से निक्की हेली गवर्नर रह चुकी हैं। यह उनका गृह राज्य है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यहां भी आयोवा की तरह ट्रम्प के समर्थक निक्की से ज्यादा है।
जिस राज्य में हेली पहले गवर्नर रहीं, वहां के मौजूदा गवर्नर हेनरी मेकमास्टर सहित कई बड़े रिपब्लिकन नेताओं ने ट्रम्प को समर्थन देने का ऐलान किया। सीनेटर लिंडसे ग्राहन, टिम स्कॉट, नैंसी मेक जैसे बड़े नेताओं ने भी रिपब्लिकन वोटर्स से ट्रम्प को समर्थन की अपील की है।
ट्रम्प अभी भी निक्की हेली से 11 पाइंट से आगे हैं
न्यू हैम्पशायर में रिपब्लिकन प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद निक्की हेली की राह कठिन हो गई है, क्योंकि वहां वे ट्रम्प से 11 अंक पीछे रही हैं। यहां हेली को उम्मीद से कम समर्थन मिला। इससे पहले 15 जनवरी को आइयोवा कॉकस में वोटिंग के दौरान भी ट्रम्प 31 अंक से निक्की हेली से आगे रहे थे।
राष्ट्रपति की रेस में बाइडेन से 6 अंक आगे ट्रम्प
राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प-बाइडेन के मुकाबले के बीच राइटर और इप्सोस के सर्वे में सामने आया है कि ट्रम्प बाइडेन से 6% आगे हैं। अमेरिका में किए गए सर्वे में 40% लोगों ने ट्रम्प को जबकि 34% लोगों ने बाइडेन को पसंद किया था। बाइडेन ने दो सबसे भरोसेमंद अधिकारियों को अपने चुनावी अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी सौपी है।