विल्डर्स के दल पीवीवी ने बीते साल नवंबर में हुए चुनाव में सभी को चौंकाते हुए 37 सीटें जीतीं थीं। नीदरलैंड की ससंद में बहुमत के लिए 76 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में बहुमत तक पहुंचने के लिए दूसरे दलों के समर्थन की कोशिश में हैं। उनकी हाल के समय में एनएससी, बीबीबी एग्रेरियन पार्टी और सेंटर-राइट वीवीडी पार्टी से सरकार में शामिल होने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि एनएससी ने हाल ही में उनके साथ गठबंधन में जाने हाथ खींच लिए हैं। जिससे गीर्ट के पीएम बनने की संभावना को भी झटका लगा है। आने वाले कुछ दिनों में नीदरलैंड में राजनीतिक स्थिति साफ हो सकती है।