मॉस्को। रूस में कोरोना संक्रमण के साढ़े पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा साढ़े दस लाख के भी पार पहुंच गया है। रविवार को देश के कोरोना वायरस रेस्पोंस सेंटर ने यह जानकारी दी है। सेंटर के अनुसार, रूस में एक दिन में संक्रमण के 5,449 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 10,62,811 हो गई है। ताजा मामलों में से 23.5 फीसद केसों में संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आए हैं।
सेंटर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के मामले, देश के 84 क्षेत्रों से दर्ज किए गए हैं। वहीं, इनमें से 1,238 मामलों में कोई लक्षण नजर नहीं आया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 94 लोगों की मृत्यु हो गई है और इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा 18,578 तक पहुंच गया है। वहीं, इस दौरान 2,690 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं और ठीक होने वालों की कुल संख्या 8,76,225 हो गई है। वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या दो करोड़ 86 लाख (28।6 मिलियन) से ऊपर चली गई है, जबकि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार की सुबह तक 9,18,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार विश्व में कुल मामलों की संख्या 2,86,50,588 हो गई है और मृत्यु का आँकड़ा बढ़कर 918,796 तक पहुंच गया है।