टाटा कैपिटल एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। यह लोगों, कंपनियों और संस्थानों को कई तरह के प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करती है। इनमें पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी के बदले लोन, क्रेडिट कार्ड, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और जीवन बीमा आदि शामिल हैं। मतलब पैसों से जुड़ी हर जरूरत के लिए टाटा कैपिटल एक विकल्प है। इस IPO से टाटा कैपिटल को और भी मजबूती मिलेगी। IPO की मंजूरी मिलते ही टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में करीब 10 फीसदी तेजी आई। पिछले सत्र में यह 5750.10 रुपये पर बंद हुआ था और आज यह शुरुआती कारोबार में 6343.80 रुपये तक गया।