सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मंगलवार को फ्रेंच ओपन में जीत के साथ शुरुआत करते हुए दूसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने फ्रांसीसी वाइल्डकार्ड पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट को 6-4, 7-6 (7-3), 6-4 से शिकस्त दी।
वहीं लगातार 69 ग्रैंडस्लैम खेलने वाली फ्रांसीसी स्टार अलिजे कार्नेट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्हें मंगलवार को उनके ही देश की 7वीं सीड झेंग किनवेन ने 6-2, 6-1 से हराया।
34 साल की कॉर्नेट पहले ही ऐलान कर चुकी थी कि यह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। कॉर्नेट के नाम लगातार 69 ग्रैंडस्लैम खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। वे लगातार 20 बार फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने कहा- आपने मुझे अविश्वसनीय भावनाओं से ओतप्रोत किया है। यह विश्वास करना मुश्किल है कि ऐसा मैं आखिरी बार महसूस कर रही हूं। कार्नेट को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई थी।
कार्नेट के अलावा, विमेंस की सिंगल कैटेगरी में बेलारूस की एरिना सबालेंका और कजाखस्तान की टेनिस खिलाड़ी एलिना रायबकिना ने दूसरे दौर में जगह बनाई। मैंस सिंगल्स में 7वीं सीड कैस्पर रूड और 5वीं सीड डेनियल मेदवेदेव ने अपने-अपने मैच जीतकर राउंड-2 में जगह बनाई।
कार्नेट ने 2007 से अब तक हर ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया
कार्नेट के नाम पर लगातार 69 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने का महिला रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से लेकर इस साल फ्रेंच ओपन तक प्रत्येक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। हालांकि वे कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई।
रायबकिना की क्ले कोर्ट पर लगातार 9वीं जीत, सबालेंका भी राउंड-2 में
विमेंस सिंगल्स में कजाखस्तान की टेनिस खिलाड़ी एलिना रायबकिना ने जर्मनी की ग्रीट मिनेन को 1 घंटे 13 मिनट चले मैच में 6-2, 6-3 से हराया। यह रायबकिना की क्ले कोर्ट पर इस साल 9वीं जीत भी है। वहीं, बेलारूस की एरिना सबालेंका ने रूस की एरिका एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया।
मेदवेदेव और रूड अगले दौर में
मेंस सिंगल्स में 5वीं सीड डेनियल मेदवेदेव ने जर्मनी के गैरवरीय खिलाड़ी डोमिनिक कोएपफर को चार सेट में मात दी। मेदवेदेव ने कड़े संघर्ष के बाद 6-3, 6-4, 7-5, 6-3 से 3 घंटे 8 मिनट में मुकाबला जीता। साथ ही 7वीं सीड कैस्पर रूड ने ब्राजील के फेलिपे मेलिजेनि अल्वेस को 6-3, 6-4, 6-3 से परास्त किया।