कंपनी का क्या कहना है
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "इस पॉलिसी से हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी प्रीमियम सीटें, जैसे बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी, जिनकी बहुत मांग है, वो सबसे पहले हमारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध हों। इससे एयर इंडिया में ग्राहक को सबसे ज़्यादा महत्व देने की संस्कृति दिखाई देगी।"
क्या है कैटल क्लास
कैटल क्लास" (Cattle Class) हवाई जहाज का कोई क्लास नहीं होता है। कैटल शब्द का तो मतलब होता है "गाय, बैल या अन्य मवेशी"। यह शब्द अनौपचारिक रूप से विमान के इकोनॉमी क्लास सेक्शन का मज़ाकिया नाम भी है, जहां यात्रियों को कम जगह मिलती है।