दरअसल, अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार को लेकर कुछ दिक्कतें चल रही हैं। अमेरिका ने वियतनाम से आने वाले सामान पर ज्यादा टैक्स लगाने की धमकी दी है। इसलिए अल्फाबेट कंपनी अब अलग-अलग जगहों से सामान मंगवाना चाहती है, ताकि किसी एक जगह पर निर्भर न रहना पड़े। कंपनी चाहती है कि भारत में ही फोन के कुछ पार्ट्स बनें। जैसे कि फोन का बाहरी कवर, चार्जर, फिंगरप्रिंट सेंसर और बैटरी।