नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति और तानाशाह किम जोंग उन ने टैंक चलाया है। नॉर्थ कोरियाई न्यूज एजेंसी KCNA ने तस्वीरें जारी की हैं। इसमें वे काले रंग की लैदर जैकेट पहने दिख रहे हैं।
KCNA के मुताबिक, किम नए बैटल टैंक्स का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां मॉक बैटल (युद्ध अभ्यास) हुआ। इस दौरान किम ने भी टैंक चलाया। वो इन टैंक की मारक क्षमताओं से काफी प्रभावित नजर आए। इस मॉक बैटल से एक दिन पहले अमेरिका और साउथ कोरिया ने जॉइंट मिलिट्री ड्रिल की थी।
टैंक क्रू की युद्ध क्षमताओं का निरीक्षण हुआ
KCNA की रिपोर्ट के मुताबिक, टैंक क्रू की युद्ध क्षमताओं का निरीक्षण करने और उन्हें अलग-अलग टेक्टिकल मिशन पर कॉम्बैट एक्शन कैसे किया जाए, यह बताने के लिए मॉक बैटल किया गया। नए टैंकों ने सबसे खराब युद्ध परिस्थितियों के बीच तेजी से अपना रास्ता बनाते हुए एक ही बार में टारगेट पर हमला किया।
सियोल पर कब्जा करने वाली इकाई ने जीता मॉक बैटल
मॉक बैटल में 105वीं टैंक डिवीजन विजेता घोषित हुई। यह वही इकाई है जिसने कोरियाई जंग के दौरान दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पर कब्जा कर लिया था। वहीं, निरीक्षण के दौरान किम के साथ रक्षा मंत्री कांग सुन नाम और सेना के अफसर भी मौजूद रहे।
2018 से फ्रीडम शील्ड अभ्यास कर रहे US-साउथ कोरिया
इस निरीक्षण से एक दिन पहले अमेरिका और साउथ कोरिया ने फ्रीडम शील्ड एक्सरसाइज (जॉइंट मिलिट्री ड्रिल) की थी। यह ड्रिल पहली बार दोनों देशों ने 2018 में की थी जब नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया के साथ तनाव कम करने से जुड़ा एक सैन्य समझौता खत्म कर दिया था।
2018 से फ्रीडम शील्ड अभ्यास कर रहे US-साउथ कोरिया
इस निरीक्षण से एक दिन पहले अमेरिका और साउथ कोरिया ने फ्रीडम शील्ड एक्सरसाइज (जॉइंट मिलिट्री ड्रिल) की थी। यह ड्रिल पहली बार दोनों देशों ने 2018 में की थी जब नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया के साथ तनाव कम करने से जुड़ा एक सैन्य समझौता खत्म कर दिया था।