रूस क्यों पहुंचे हैं तानाशाह किम जोंग उन?
एजेंसी के मुताबिक, कॉस्मोड्रोम में मौजूद पुतिन ने उत्तर कोरियाई नेता का स्वागत करते हुए उनसे हाथ मिलाया और कहा कि उन्हें ''किम को देखकर बहुत खुशी हो रही है।' रूस की सरकारी मीडिया ने बताया कि किम ने ''व्यस्तता के बावजूद'' उन्हें रूस आने का निमंत्रण देने के लिए पुतिन का आभार जताया। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेता कॉस्मोड्रोम का निरीक्षण करने के बाद बातचीत शुरू करेंगे।
बैठक से कुछ देर पहले उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर कोरिया को जहां सैटलाइट तकनीक और परमाणु हथियारों की सुरक्षा करने की तकनीक की तलाश है, वहीं यूक्रेन युद्ध में फंसे रूस को हथियारों की सख्त जरूरत है। उत्तर कोरिया के पास सोवियत जमाने के हथियारों का बड़ा जखीरा है। रूस इसे लेना चाहता है लेकिन इसे लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने सख्त चेतावनी दी है। इस चेतावनी के बाद भी उत्तर कोरिया और रूस के बीच संबंध मजबूत होते दिख रहे हैं।