सादा समारोह में हुई निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी, नहीं आए राजनीतिक मेहमान
Updated on
09-06-2023 08:04 PM
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की गुरुवार को शादी (Parakala Vangmayi Wedding) हो गई है। वित्त मंत्री की बेटी की शादी बेंगलुरु स्थित घर से ही हुई है। एक सादा समारोह में यह शादी पूरी हुई है। इस शादी में परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परकला वांगमयी और प्रतीक की इस शादी में किसी राजनीतिक मेहमान को इनवाइट नहीं किया गया था। निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई है। इस शादी में उडुपी अदमारू मठ के संत उपस्थित थे।
सादा समारोह में हुई शादी
वित्त मंत्री की बेटी की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। कई यूजर्स ने इस शादी का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में एक सादा समारोह दिख रहा है। निर्मला सीतारमण मौजूद हैं और वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहे हैं।
जर्नलिस्ट हैं वित्त मंत्री की बेटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं। वांगमयी ने मैसाचुसेट्स के बोस्टन में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वाविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीएम और एमए किया है। वे द हिंदू, लाइव मिंट और द वॉइस ऑफ फैशन जैसी मीडिया कंपनियों में काम कर चुकी हैं।
कौन हैं निर्मला सीतारमण के पति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर (Parakala Prabhakar) हैं। वे एक अर्थशास्त्री हैं। प्रभाकर कम्युनिकेशंस सलाहकार भी रह चुके हैं। वे जुलाई 2014 से जून 2018 तक आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक पर भी रह चुके हैं।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…