अमेरिका में मैनहटन एरिया के रूजवेल्ट आईलैंड्स से तीन धमाकों की खबर आ रही है। ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल’ के मुताबिक- तीन धमाकों के बाद इस इलाके में झटके भी महसूस हुए। पुलिस मौके पर मौजूद है। फायर डिपार्टमेंट को यहां से कुछ धमाकों की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। अब तक दोनों ही डिपार्टमेंट्स ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें तीन धमाकों और इसके बाद बिल्डिंग हिलने जैसा महसूस हुआ।
हल्के धमाके थे
सोशल मीडिया पोस्ट में एक स्थानीय नागरिक ने कहा- यह धमाके काफी हल्के थे। ये रूजवेल्ट आईलैंड और क्वींस इलाके में सुने गए। इनकी असली वजह जानने के लिए फायर डिपार्टमेंट और पुलिस जांच कर रहे हैं। कुछ घरों में बिजली भी नहीं है। किसी के घायल होने के खबर नहीं है और न ही किसी प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाकों की आवाज से उनकी नींद खुली। घर हिलता सा महसूस हुआ। हम इस घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
शुरुआती तौर पर लगता है कि लोकल एरिया में केबल कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट हुआ हो और मुमकिन है कि इनकी वजह से ही धमाके हुए हों। बिजली गुल होने का भी यही कारण हो सकता है।