न अंबानी, न अडानी... मार्केट की गिरावट से इस शख्स को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, जानें कितनी कम हुई नेटवर्थ
Updated on
12-03-2025 03:50 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस साल जबरदस्त गिरावट आई है। इस गिरावट के कारण कई भारतीय अमीरों की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट आई है। अंबानी से लेकर अडानी तक की नेटवर्थ इस साल काफी कम हुई है। वहीं बात अगर नेटवर्थ में सबसे ज्यादा गिरावट की करें तो इसमें एक कारोबारी ऐसा है, जिसे अंबानी और अडानी से ज्यादा नुकसान हुआ है। इस साल इस शख्स की नेटवर्थ 25 फीसदी कम हो गई है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक इस साल जिन भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में कमी आई है उनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नाडर, शापूर मिस्त्री आदि शामिल हैं। हालांकि कुछ भारतीय अरबपति ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति में इस साल तेजी आई है। यानी उन्हें एक रुपये का भी नुकसान नहीं हुआ। इनमें सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल, राधाकृष्ण दमानी, उदय कोटक आदि का नाम शामिल है।
किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
इस साल सबसे ज्यादा नुकसान आरजे कॉर्प के फाउंडर और चेयरमैन रवि जयपुरिया को हुआ है। आरजे कॉर्प खाने-पीने की चीजें, हेल्थ सर्विस और एजुकेशन जैसे कई सेक्टर में काम करती है। इनकी कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) बॉटलिंग के कारोबार से जुड़ी है। यह पेप्सिको को बोतल बनाकर देती है। साथ ही यह कंपनी कई और कारोबार से जुड़ी है।
कितनी गंवाई इस साल रकम?
रवि जयपुरिया की नेटवर्थ में इस साल करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल से पहले इनकी नेटवर्थ 17.6 बिलियन डॉलर थी। इस साल इनकी संपत्ति 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हुई है। इस कमी के साथ इनकी संपत्ति 13.2 बिलियन डॉलर रह गई है। ऐसे में रवि जयपुरिया की नेटवर्थ इस साल 25 फीसदी गिर गई है। दुनिया के टॉप अमीरों में रवि जयपुरिया 178वें स्थान पर हैं।
क्यों आई गिरावट?
इनकी संपत्ति में गिरावट का सबसे बड़ा कारण इनकी प्रमुख कंपनी वरुण बेवरेजेज का खराब प्रदर्शन है। इस कंपनी के शेयर में भी इस साल 25 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है।
इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर की कीमत करीब 650 रुपये थी। बुधवार दोपहर 2 बजे इसकी कीमत करीब 485 रुपये थी। ऐसे में इस साल करीब ढाई महीने में यह शेयर 25 फीसदी गिर गया है।
अंबानी-अडानी को कितना नुकसान?
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल करीब 20% की कमी आई है। यह घटकर 63.4 बिलियन डॉलर रह गई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडार की संपत्ति भी 20% घटकर 35.6 बिलियन डॉलर रह गई। हालांकि पिछले 25 घंटे में इसकी नेटवर्थ में कुछ इजाफा हुआ है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…