डीआईजी बंगला से गणेश मंदिर होते हुए छोला की तरफ जाने वाले मार्ग पर सेंट्रल वर्ज बनाने का काम चल रहा है। इस दौरान निर्माण एजेंसी द्वारा बरती जा रही लापरवाही वाहन चालकों पर भारी पड़ सकती है। यहां सेंट्रल वर्ज बनाने के लिए बीच रोड पर खुदाई के बाद निकाली गई डस्ट और गिट्टी को सड़क पर ही फैला दिया गया है। जिसकी वजह से दिन भर धूल उड़ती रहती है। इसके अलावा गिट्टी बिखरी होने के कारण दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। डीबी स्टार ने इस संबंध में हाल ही में खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान खींचा था। लेकिन जिम्मेदार भी आंखें मूंदकर बैठे हैं।