अमेरिका के कनेक्टिकट में 2 भारतीय छात्रों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों 16 दिन पहले ही हायर स्टडीज के लिए अमेरिका गए थे। इनमें से एक छात्र गट्टू दिनेश तेलांगना वहीं, दूसरा छात्र निकेश आंध्र प्रदेश से था। पुलिस ने दोनों छात्रों के घरवालों को बताया कि उनकी मौत नींद में हुई है।
गट्टू दिनेश के अंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जब दिनेश के दोस्त उससे मिलने के लिए उनके कमरे पर गए तो उन्हें दोनों सोते हुए मिले। जब दोनों जगाए जाने पर भी नहीं उठे तो उन्हें एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गट्टू के पिता को जहरीली गैस से जान जाने की आशंका
22 साल के गट्टू दिनेश की मौत से उसका परिवार सदमे में है। दिनेश के पिता को शक है कि उनके बेटे और उसके दोस्त की मौत कार्बन मोनोक्साइड जहरीली गैस से हुई है।
दिनेश के पिता रिएल्टर के तौर पर काम करते हैं। दिनेश ने पिछले साल चेन्नई की एक प्राइवेट युनिवर्सिटी से कम्यप्यूटर साइंस में बीटैक की डिग्री हासिल की थी।
इसके बाद उसने कनेक्टिकट की सेकरेड हार्ट युनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। निकेश के परिवार वालों को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। गट्टू दिनेश के परिवार के लोग अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं।
अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार की मौत
अमेरिका में पिछले महीने भी एक भारतीय परिवार की मौत हो गई थी। अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार के 3 सदस्यों की उनके घर में लाश मिली थी। इनमें राकेश कमल उनकी पत्नी टीना और 18 साल की बेटी एरियाना शामिल थे। कमल परिवार पर करीब 83 करोड़ रुपए का कर्ज था। उनके बंगले की कीमत 41 करोड़ रुपए बताई गई थी।
शाम करीब 7:30 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) कमल परिवार के एक रिश्तेदार उनके घर गए थे। इस दौरान उन्हें एक शव नजर आया। रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें घर में ही बाकी 2 शव भी मिले।
राकेश और टीना ने हाल ही में दिवालिया घोषित किए जाने का आवेदन दिया था। उन पर 83 करोड़ रुपए तक का कर्ज था। उनका बंगला भी नीलाम होने वाला था। रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश मैसाचुसेट्स के सबसे पॉश इलाके में रहते थे। राकेश के शव के पास पुलिस को गन भी मिली थी।