प्रवासी श्रमिको की वापसी में एनडीआरएफ टीम प्रशासन के साथ मुस्तैद
Updated on
15-06-2020 07:42 PM
सुबह 5.30 बजे केरल से चलकर छत्तीसगढ़ होते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जिसमे मध्य प्रदेश के लगभग 250 मजदूरों को बसो में बैठाकर, उनके अलग- अलग जिले के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रेलवे के साथ साथ 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की भोपाल टीम भी मौजूद रहीं और एनडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मजदूरों को ज़िले वार अलग अलग बसों में बैठा कर रवाना किया गया । इस दौरान एनडीआरएफ टीम द्वारा मजदूरों को करोना महामारी के सावधानियां और बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया।
गौरतलब है कि, 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की भोपाल टीम लगातार पिछले दो- तीन महीनों से COVID-19 जागरूकता अभियान के माध्यम से स्थानीय लोगों व प्रवासी मजदूरों/छात्रों को करोना महामारी के सावधानियां और बचाव के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। और इस दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर संवेदनशील स्थानों व सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों का सेनिटायजेशन में भी ज़िला प्रशासन का पुरा सहयोग कर रही है। और पिछले एक महीने से प्रवासी श्रमिको की सकुशल वापसी कराने की व्यवस्था के दौरान एनडीआरएफ टीम सामाजिक दूरी का पालन कराने में, महामारी से बचने के उपायों के बारे में, तथा राहत सामाग्री बंटवाने में स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है।
एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि,कि आपदा सेवा सदैव सर्वत्र एनडीआरएफ मूल सिद्धांत है।
इसलिये आपदा हो या ना हो एनडीआरएफ हमेशा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, हर प्रकार की आपदाओं / दुर्घटनाओं में कंधे से कन्धा मिलाकर, राहत एवं बचाव कार्यों में हर प्रकार का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम में उप निरीक्षक सत्यजीत सिंह , सहायक उप निरीक्षक ठाकर चंद, मुख्य आरक्षी, धर्म सिंह धामी , जरम सिह, नीरज कुमार,नर्सिंग असिस्टेंट , राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार मेडिकल फर्स्ट रिस्पोंडर -विमलेश कुमार, एच एन तिवारी, सुरेंद्र, सुभाष शर्मा, बलजीत सिंह,अवध किशोर शामिल रहे।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…