इच्छापूर्ण महादेव मंदिर में संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन
Updated on
14-10-2021 01:56 PM
भोपाल I 11 अक्टूबर को इच्छापूर्ण महादेव मंदिर में पुरोहित धीरज कुमार द्वारा संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के पंचम दिवस पर युगधर्म नारद मोह महामाया की महिमा देवी के विभिन्न रूपों का वर्णन दुर्गम असुर वध के प्रसंग के माध्यम से जीवन के विभिन्न सौंपानो को उद्घाटित करते हुए श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का सभी भक्तों को रसपान कराया I 12 अक्टूबर को श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के छटवे दिवस पर भगवान श्री कृष्ण चरित्र महामाया की महिमा गंगा अवतरण के प्रसंग के माध्यम से जीवन के विभिन्न सौंपानो को उद्घाटित करते हुए श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का सभी भक्तों को रसपान कराया I 13 अक्टूबर को सातवे दिवस पर देवी तुलसी दक्षिणा लक्ष्मी व गंगा अवतरण व नवरात्रि गोवा दुर्गा देवी एवं राधा रानी के पूजन का महत्व एवं उत्पत्ति के प्रसंग के माध्यम से जीवन के विभिन्न सौंपानो को उद्घाटित करते हुए श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का सभी भक्तों को रसपान कराया I श्रीमद् देवी भागवत का श्रवण करते हुए कैलाश रावल, गोकुल प्रसाद कुशवाहा, वसंत गुप्ता, अतुल गुप्ता, श्री एन सी यादव, जगदीश ताम्रकार, चन्द्रकला गौर, श्रीनिवास, बी बी सक्सेना, सीमा खाड़े ,राम बाबू शर्मा, आनंद स्वरूप गुप्ता व अन्य सभी भक्तों के द्वारा मां जगदंबा का वैदिक रीति से पूजन कर आशीर्वाद लिया ।