मौत की सजा का आरोपी बन गया सांसद, हंगामा कर रहे विपक्ष के सामने शपथ ली
Updated on
10-09-2020 08:25 PM
कोलंबो ।श्रीलंका में मंगलवार को राजनीति का अलग रंग देखने को मिला। यहां जिस व्यक्ति को हत्या के जुर्म में मौत की सजा मिली है, वह सांसद बन गया। व्यक्ति ने हंगामा कर रहे विपक्ष के सामने शपथ ली। इस श्रीलंका की सत्तारूढ़ पार्टी श्रीलंका पोडुजाना पार्टी (एसएलपीपी) का सांसद बनाया गया है। शख्स ने 2015 में विपक्षी कार्यकर्ता की चुनावी रैली में गोली मारकर हत्या कर दी थी।मौत की सजा पाने वाले सांसद का नाम है,प्रेमालाल जयासेकरा को पांच अगस्त के संसदीय चुनावों से कुछ ही दिन पहले हत्या के मामले में 31 जुलाई को दोषी ठहराया गया था।प्रेमालाल ने दक्षिम पश्चिम रत्नापुर इलाके से चुनाव लड़ा था।अपीलीय अदालत ने जेल महाआयुक्त को निर्देश दिया कि वह संसद सत्र में प्रेमलाल के उपस्थित होने की व्यवस्था करें।
प्रेमलाल ने कोर्ट में अर्जी देकर संसद सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी।अर्जी का विरोध करते हुए अटॉर्नी जनरल ने पिछले हफ्ते कोर्ट से कहा था कि मौत की सजा पाया व्यक्ति सांसद बनने के लिए अयोग्य होता है।जबकि फैसला सुनाते हुए अपीलीय अदालत ने कहा कि अभी किसी कोर्ट ने प्रेमलाल के चुनाव को अवैध नहीं ठहराया है।संसद में प्रेमालाल जयासेकरा को आता देखकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने काला शॉल गले में लपेट कर विरोध जताया।नारेबाजी भी की।लेकिन प्रेमालाल ने संसद में स्पीकर के सामने शपथ भी ली। इससे नाराज विपक्ष के कुछ नेता संसद भवन से बाहर चले गए।
प्रेमालाल को जेल से संसद तक सुरक्षा में लाया गया था।वहां 2001 से सांसद है।साथ ही पहला ऐसा सांसद है जो हत्या के जुर्म में मौत की सजा पा चुका है।जनवरी 2015 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान प्रेमालाल जयासेकरा ने राजनीतिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।श्रीलंका में मौत की सजा पर कमी लाई जा रही है।साल 1976 के बाद से अभी तक किसी को मौत की सजा दी नहीं गई है। जयासेकरा पहले सांसद हैं श्रीलंका में जिन्हें मौत की सजा मिली है।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…