सरकार से ज्यादा शिक्षकों को ऊपरवाले पर भरोसा, मखदूम शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी
Updated on
03-06-2023 06:44 PM
हाजीपुर: धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी और पुतला दहन बिहार में शिक्षक बहाली नियमावली को लेकर यही चल रहा है। जब सरकार पर कोई असर नहीं हुआ तो नियोजित शिक्षकों ने ऊपर वाले पर भरोसा जताया है। बिहार सरकार को सद्बुद्धि आए इसके लिए नियोजित शिक्षकों ने मजार पर चादरपोशी कर इबादत की। अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों का मानना है कि मजार पर चादरपोशी के बाद सरकार को सद्बुद्धि आएगी और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा।
अब सरकार पर नहीं, ऊपरवाले पर भरोसा
बड़ी संख्या में सभी धर्मों के शिक्षकों का जुटान महुआ के प्रसिद्ध मखदूम शाह बाबा के मजार पर हुआ। पहले शिक्षकों ने मजार पर चादरपोशी की, फिर सरकार को सद्बुद्धि आए इसके लिए इबादत की। शिक्षकों का मानना है कि इसके पहले भी मखदूम शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी करने और इबादत करने से उनकी मांगें पूरी हुई थी। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार फिर सरकार को सद्बुद्धि आएगी और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त हो जाएगा।
सरकार को सद्बुद्धि की उम्मीद
इस मामले पर स्थानीय पंचायत शिक्षक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि अपनी जायज मांग को लेकर हम लोग मखदूम शाह बाबा के दरबार में आए हैं। यहां हमलोगों ने अकीदत की है। यहां जो भी मन्नतें मांगी जाती है, वो पूरी होती है। इसके पहले भी हम लोग आंदोलन किए थे तो इनके दरबार में आए थे और वो मांगें पूरी हुई थी। हम पूरी उम्मीद के साथ आए हैं। उम्मीद है कि यहां आने के बाद सरकार को सद्बुद्धि आएगी।
शिक्षक भर्ती नियमावली का विरोध
नियोजित शिक्षकों का मानना है कि मन्नत मांगने से उनकी दुआ कबूल होगी। राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों का मानना है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलनी चाहिए। पुरानी पेंशन योजना भी लागू होनी चाहिए। साथ ही अध्यापक नियुक्ति नियमावली को निरस्त भी किया जाना चाहिए। नियोजित शिक्षक लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने चादरपोशी कर सरकार के लिए सद्बुद्धि मांगा है।
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…