मोहनलाल ने 'L2: एम्पुरान' के लिए मांगी माफी, फिल्म से हटाए जाएंगे दंगों के विवादित सीन्स, विलेन का बदलेंगे नाम
Updated on
31-03-2025 02:07 PM
मलयालम फिल्म डायरेक्टर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म में दिखाए गए दंगे के सीन्स पर विवाद बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसमें 2002 में हुए गुजरात दंगों से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन्स हैं। अब एक्टर ने फैंस माफी मांगी है। उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और दर्द पहुंचाने के लिए खेद जताया है। साथ ही बताया ही कि प्रोडक्शन टीम ने दंगे वाले सीन्स हटाने का फैसला किया है।
मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे एक्टर मोहनलाल ने फेसबुक पर शेयर किया। उसमें उन्होंने लिखा है, 'मुझे पता है कि लूसिफर फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट एम्पुरान में दिखाई गई कुछ चीजें फैंस को पसंद नहीं आई। उससे उन्हें दुख पहुंचा है। आर्टिस्ट होने के नाते, ये मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचार या धर्म के प्रति नफरत न फैलाए।'
मोहनलाल ने फिल्म से सीन्स हटाने का फैसला किया
मोहनलाल ने आगे कहा, 'एम्पुरान की टीम के साथ-साथ मैं भी उन सभी से माफी मांगते हैं, जिन्हें फिल्म के सीन्स से तकलीफ पहुंची है। हम ये समझते हैं कि फिल्म के पीछे काम करने वालों की ही पूरी जिम्मेदारी होती है। और हमने ये फैसला लिया है कि जितने भी विवादित चीजें हैं, उनको फिल्म से हटा दिया जाएगा। मैंने पिछले चार दशकों से आप लोगों में से एक बनकर अपना सिनेमाई जीवन जिया है। आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है। मेरा मानना कि मोहनलाल इससे बढ़कर कुछ नहीं है।'
प्रोड्यूसर ने भी फिल्म को लेकर कही थी ये बात
इससे पहले, फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन ने कहा था कि प्रोडक्शन टीम ने फिल्म में 17 कट लगाने का फैसला किया है और बदवाल के बाद इसे अगले हफ्ते थिएटर में रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि महिलाओं के खिलाफ दिखाई गई हिंसा और दंगों वाले सीन्स को काटा जाएगा। खलनायक बाबा बजरंगी का नाम बदला जाएगा और कुछ डायलॉग्स को म्यूट किया जाएगा।
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह…
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। करीब 10 साल उनके साथ काम भी किया। लेकिन ओटीटी पर जैसे…
विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आखिरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ क्लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक…
'बैटमैन' फेम हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी…
मोहनलाल और पृथ्वरीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए गोधरा दंगों के सीन्स को लेकर बीजेपी और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन लगातार…