Select Date:

एक दूसरे के नहले पर दहला जड़ते मोदी और राहुल

Updated on 15-11-2023 07:53 AM
मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान पूरे चरम पर पहुंच कर उसका शोर-शराबा 15 मार्च शाम को थम जायेगा इसलिए आरोप-प्रत्यारोप एवं शाब्दिक प्रक्षेपास्त्र छोड़ने की तेज गति अंतिम क्षणों में चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी प्रचार अभियान में आमने-सामने आ गये हैं और एक-दूसरे के नहले पर दहला लगाने का कोई अवसर हाथ से नहीं जाने दे रहे। जहां तक चुनाव जीतने का सवाल है राहुल गांधी ने 150 सीटों पर कांग्रेस के जीतने का दावा किया है तो भाजपा नेतागण 150 पार का नारा लगा रहे हैं। किसके दावे में कितना दम है इसका फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में 17 नवम्बर को मतदाता बंद कर देंगे और 3 दिसम्बर को मतगणना के साथ ही यह पता चल जाएगा कि मतदाता के गले आखिर किसकी बात उतरी।
         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बड़वानी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस आपसे सोने का महल बनाने का दावा कर सकती है और फिर आलू से सोना निकालने का कहेंगे। संपन्न राज्य को भी कांग्रेस बीमारु प्रदेश बना देती है। राहुल गांधी ने राजधानी भोपाल में डेढ़ घंटे का रोड-शो किया और नीमच एवं टिमरनी में भी प्रचार किया। भोपाल में रोड-शो के बाद  नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 145 से 150  तक सीट आना चाहिए । उन्होंने टिमरनी में कहा कि 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हमने डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान किया था और तब ही भाजपा और बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने आपकी सरकार आपसे चोरी कर ली। विधायकों को पैसा देकर भ्रष्ट सरकार को वापस ले आये। 
       राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इस समय  चोरी की सरकार है । भाजपा की सरकारें अदानी जैसे उद्योगपतियों के लिए चलाई जाती हैं इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार देने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों व व्यापारियों को खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नीमच में किए गए इस दावे पर तंज करते हुए कहा  कि हमने प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां खोली हैं क्या ये फैक्ट्रियां किसी को नजर आईं। पहले कहा था कि 15 लाख रुपये एकाउंट में डाल देंगे, काले धन को मिटा देंगे। 
      जातिगत जनगणना केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर करने का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते थे वहां कहते थे कि मैं ओबीसी हूं और जबसे मैंने जाति जनगणना करने की बात कही है तबसे वे कहने लगे हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है सिर्फ गरीब हैं, देश में केवल एक ही ओबीसी है नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए चुनावी सभाओं में कहा कि कांग्रेसी नेता मध्यप्रदेश को अंधेरे कुएं में धकेलने के लिए जिम्मेदार हैं। भाजपा मध्यप्रदेश को अंधकार से बाहर निकाल कर लाई, जहां-जहां से कांग्रेस साफ हुई है वहा-वहां खुशहाली आई और जहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनी वहां फिर से समृद्ध राज्य भी संकट में घिर गये हैं। मोदी का कहना था कि मध्यप्रदेश भाजपा का संकल्प पत्र प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा और गरीबों को मजबूत करेगा, ये भाजपा का ट्रैक रिकार्ड है कि वह जो कहती है वह करके दिखाती है। आप लिख कर रख लीजिए आपसे किए गए सारे वादे पूरे होंगे और यह मोदी की गारंटी है। उनका आरोप है कि कांग्रेस शासित राज्यों में काली कमाई के ढेर निकल रहे हैं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस कब्जा जमाना चाहती है और सत्ता मिलते ही वह लूट का कारोबार करेगी। 
     वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि सबसे भ्रष्ट सरकार मध्यप्रदेश की है यहां क्यों नहीं आती ईडी। मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रदेश  अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा का दावा है कि हम हर बूथ जीतेंगे और मध्यप्रदेश में कमल ही खिलेगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कह रहे हैं कि यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का है इसलिए चुनिए कांग्रेस सरकार। अब देखने वाली बात यही होगी कि राजनेताओं के इन दावों पर मतदाता अपना हथौड़ा चलाते हुए किसके सपनों के संसार को दिवास्वप्न में में तब्दील करते हैं और किसको पांच साल के लिए सत्ता की बागडोर सौंपेंगे।

-अरुण पटेल
-लेखक, संपादक 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
पाकिस्तान को हमेशा गद्दारी करने पर भी भारत ने बड़ा हृदय रखकर क्षमादान परंतु पाकिस्तान हमेशा विश्वास घाट पर आतंकवादी षड्यंत्र किए  पाकिस्तान ने हमारी सहनशक्ति के अंतिम पड़ाव पर…
 27 April 2025
12 सबसे बेहतरीन विरासतें..1. बुद्धिमत्ता (Wisdom)बुद्धिमत्ता स्कूलों में नहीं सिखाई जाती, यह जीवन के अनुभवों से प्राप्त होती है। माता-पिता ही सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं। अपने बच्चों को मार्गदर्शन…
 24 April 2025
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में विधानसभाअों द्वारा पारित विधेयको को सम्बन्धित राज्यपालों द्वारा अनंत काल तक रोक कर ‘पाॅकेट वीटो’ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय…
 17 April 2025
रायपुर I छत्तीसगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2025 में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रोजेक्ट टूडे सर्वे द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 218 नई…
 14 April 2025
भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ा एक रोचक प्रसंग याद आता है जब एक बार विदेशी पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल भारत भ्रमण पर आया। यह प्रतिनिधि…
 13 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों यानी इंडिया ब्लाक पर हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष का एकमेव लक्ष्य परिवार का साथ और परिवार का विकास है। मध्यप्रदेश के…
 11 April 2025
महात्मा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था।  ज्योतिबा फुले बचपन से ही सामाजिक समदर्शी तथा होनहार मेधावी छात्र थे,  आर्थिक कठिनाइयों के कारण …
 10 April 2025
मप्र के छतरपुर जिले के गढ़ा ग्राम स्थि‍त बागेश्वर धाम के स्वयंभू पीठाधीश पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने इलाके में ‘पहला हिंदू ग्राम’ बसाने का ऐलान कर नई बहस को…
 06 April 2025
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि बीते वित्तीय वर्ष में उनकी सरकार ने आठ साल पुरानी देनदारियां चुकाई हैं। उनका कहना है कि यह सब…
Advertisement