बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में शुक्रवार (5 जनवरी) रात एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई।
फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरी तरफ, 12 विपक्षीय पार्टियों ने मिलकर चुनाव के दौरान 48 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है।
इससे पहले 19 दिसंबर को भी एक ट्रेन को आग के हवाले किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। दरअसल, बांग्लादेश में 12वें आम चुनाव के लिए 7 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। शेख हसीना 2009 से प्रधानमंत्री हैं और 5वीं बार PM पद की दावेदार हैं।
5 डिब्बों में फैली आग
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी अनवर हुसैन ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आग की घटना तोड़फोड़ के बाद हुई। उपद्रवियों की तरफ से लगाई गई आग ट्रेन के 5 डिब्बों में फैल गई। फिलहाल पुलिस हताहतों और नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह ट्रेन ढाका को बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह बेनापोल से जोड़ती है।
30 देशों के 180 एक्सपर्ट्स चुनाव को मॉनिटर करेंगे
बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग के 3 सदस्य ढाका पहुंचे। ये अंतरराष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षक दल(ऑब्जर्वर टीम) के तौर पर चुनाव प्रक्रिया को मॉनिटर करेंगे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बांग्लादेश ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इन चुनावों को मॉनिटर करने के लिए भारत सहित करीब 30 देशों और EU के लगभग 180 एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे।
गुरुवार (4 दिसंबर) को सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग ने ऑब्जर्वर टीम के साथ मीटिंग की। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने चुनावों को लेकर गुरुवार को कहा था कि ये बांग्लादेश का घरेलू मुद्दा है। बांग्लादेश की जनता अपनी भविष्य खुद तय करेगी।
वोटिंग के दौरान हड़ताल करेगा विपक्ष
बांग्लादेश में 7 जनवरी को होने वाले आम चुनावों से पहले शुक्रवार को मुख्य विपक्षी पार्टी BNP ने 11 विपक्षी दलों के साथ मिलकर 48 घंटों की हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल शनिवार से सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगी। विपक्षी दलों ने जनता से चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है।
7 जनवरी को पड़ोसी मुल्क में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। इसके बाद 8 जनवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। चुनाव प्रचार शुक्रवरा सुबह 8 बजे से थम चुका है। बांग्लादेश के चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन में जनता 299 सीटों पर वोटिंग करेगी।
विपक्षी पार्टी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
इस बीच विपक्षी पार्टियों ने निष्पक्ष चुनाव न होने की आशंका जताते हुए इसको बॉयकॉट करने की घोषणा की है। इसके चलते एक बार फिर शेख हसीना की जीत की संभावना दिख रही है। हसीना ने मुख्य विपक्षी दल BNP पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है।
इसमें सबसे बड़ा नाम BNP की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान का है। हसीना के मुताबिक वे बांग्लादेश का पैसा दूसरे देशों को भेज रहे हैं। इलेक्शन में भाग ना लेने के फैसले पर रहमान ने कहा कि जिस चुनाव के नतीजे पहले से तय हों, उसमें हिस्सेदारी का कोई मतलब नहीं है। चुनाव पारदर्शी तरीके से नहीं हो रहे हैं, ऐसे में उनकी नेता खालिदा जिया और पार्टी के बाकी नेताओं ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
PM हसीना ने देश से माफी मांगी
दूसरी तरफ PM शेख हसीना ने चुनाव से पहले अपने आखिरी भाषण में जनता से माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगर मैंने अपने कार्यकाल के दौरान कोई गलती की है, तो मैं आपसे माफी मांगती हूं। अगर मुझे दोबारा सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो मैं इन गलतियों को सुधारने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं चाहती हूं कि आप लोग मुझे यह मौका जरूर दें। इसके साथ ही हसीना ने लोगों ने 7 जनवरी को वोट जरूर डालने की अपील की।