एमजी मोटर इंडिया बन जाएगी इंडियन कंपनी, सज्जन जिंदल खरीदने वाले हैं बड़ी हिस्सेदारी, जानिए क्या है प्लान?
Updated on
14-06-2023 07:32 PM
नई दिल्ली : सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) का JSW Group ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकता है। सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाली एक प्राइवेट कंपनी एमजी मोटर इंडिया में 48 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है। इस सौदे से एमजी मोटर इंडिया एक भारतीय कंपनी हो जाएगी। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। एमजी मोटर इंडिया चीन में शंघाई मुख्यालय वाली SAIC Motor के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। सूत्रों ने बताया कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप की लिस्टेड कंपनियां जेएसडबल्यू स्टील (JSW Steel) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) का वेंचर में कोई एक्सपोजर नहीं होगा
खरीद सकते हैं 45-48% हिस्सेदारी
अब तक जिन व्यापक रूपरेखाओं पर सहमति बनी है, उसके अनुसार जिंदल के एमजी मोटर इंडिया में 45-48% हिस्सेदारी खरीदने की संभावना है। इसमें डीलरों और भारतीय कर्मचारियों के पास 5-8% हिस्सेदारी होगी। SAIC के पास बाकी हिस्सेदारी रहेगी। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
बन जाएगी भारतीय कंपनी
एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने कहा, 'यह चीनी कंपनी से एक भारतीय कंपनी बन जाएगी।' इससे कंपनी के टॉप मैनेजमेंट और बोर्ड में भारतीयों की संख्या बढ़ेगी। भारत सरकार भी चाहती है कि देश में मौजूद चीनी कंपनियों में बहुसंख्यक हिस्सेदारी भारतीयों की हो। यही कारण है कि कई चीनी स्मार्टफोन कंपनियां भारत में अपना पार्टनर और इन्वेस्टर खोज रही हैं।
मौजूदा वैल्यूएशन से काफी अधिक है आस्क
जिंदल और उनका बेटा पार्थ हाल ही में SAIC लीडरशिप से मिलने और सौदे पर चर्चा के लिए चीन गए थे। यह बातचीत कई महीनों से चल रही है। एमजी मोटर इंडिया की वैल्यूएशन 1.2 से 1.5 अरब डॉलर (9800 से 12,300 रुपये) होने का अनुमान है। यह 8 से 10 अरब डॉलर की ओरिजनल आस्क के आस-पास भी नहीं है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…