रेकॉर्ड हाई पर पहुंचा बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन, 292.78 लाख करोड़ हुआ
Updated on
17-06-2023 08:25 PM
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों (BSE Listed Compnaies) का बाजार मूल्यांकन 292.78 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 466.95 अंकों की उछाल के साथ 63,384.58 अंक पर बंद हुआ जो इसका उच्चतम स्तर है। बाजार विश्लेषकों ने घरेलू शेयर बाजारों में इस तेजी का कारण फेडरल रिजर्व के ब्याज दर नहीं बढ़ाने के फैसले को बताया है। इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध लिवाल बनने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला।
बीएसई में जारी तेजी से इसमें सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 2,92,78,245.41 करोड़ रुपये हो गया। बाजार मूल्यांकन का पिछला उच्च स्तर 14 दिसंबर, 2022 को 2,91,25,007.45 करोड़ रुपये रहा था। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 758.95 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,085.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
इधर सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए हैं। इस दौरान बैंकिंग, वित्तीय और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में खासतौर से मजबूती रही है। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने और विदेशी निवेशकों की लिवाली कायम रहने से भी बाजार की धारणा को बल मिला है।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 466.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 602.73 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 63,520.36 पर भी पहुंच गया था। सेंसेक्स का पिछला उच्च स्तर पिछले साल एक दिसंबर को रहा था जब सूचकांक 63,284.19 अंक पर बंद हुआ था।
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 137.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड उच्च स्तर 18,812.50 अंक था। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स ने 758.95 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इस दौरान निफ्टी 262.6 अंक यानी 1.41 प्रतिशत बढ़ा है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…