BJP से कानाफूसी कर रहे थे मांझी, महागठबंधन से बाहर जाने पर खुशी
Updated on
15-06-2023 07:20 PM
पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद (Congress leader Shakeel Ahmad Khan) ने जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया। एनबीटी से बात करते हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मांझी अब हमारे साथ नहीं हैं क्योंकि हम एक बड़े मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं। यह मिशन देश को भाजपा से मुक्त कराने का है। जिसमें जीतन राम मांझी एक कमजोर कड़ी साबित हो रहे थे।
मांझी पर बरसे कांग्रेस नेता
शकील अहमद ने जीतन मांझी के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम को मजबूत करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे थे। उनकी मीटिंग अरविंद केजरीवाल से हो रही थी तो वहीं जीतन मांझी तब अमित शाह के साथ गले मिल रहे थे।
'कानाफूसी कर रहे थे जीतन मांझी'
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन की जगह रत्नेश सदा को दिए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी एक महत्वकांक्षी व्यक्ति हैं। वो अपनी महत्वाकांक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उनके विकल्प के रूप में रत्नेश सदा को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला लिया गया है। सीएम नीतीश जो भी फैसला लेंगे वह सही लेंगे। शकील अहमद ने कहा कि हमें कानाफूसी करने वाले लोग नहीं चाहिए। दरअसल शकील अहमद ने सीधे तौर पर जीतन राम मांझी पर बीजेपी के साथ कानाफूसी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में रहकर जीतन मांझी महागठबंधन की सूचनाएं और रणनीति बीजेपी को बताते थे।
शकील अहमद ने मांझी को बताया एहसान फरामोश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने जीतन राम मांझी पर एहसान फरामोशी का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मांझी को जितना दे दिया जाए वह उनके लिए कम पड़ता है। उन्होंने मांझी पर यह भी आरोप लगाया कि वह केवल अपने परिवार के नेता हैं। उन्होंने कभी उस समाज के लिए कोई काम नहीं किया जिसके लिए नीतीश कुमार और महागठबंधन में वह शामिल हुए थे। शकील अहमद ने कहा, जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग होने के लिए हम धन्यवाद देते हैं।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…