Select Date:

महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन क्षमतावान विकेटकीपर-बल्लेबाज : कामरान अकमल

Updated on 20-07-2020 12:38 PM
नई दिल्ली । टीम इंडिया के रत्न महेंद्र सिंह धोनी को भारत का बेस्ट विकेटकीपर बताते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी  कामरान अकमल ने उनके प्रदर्शन की जबरदस्त प्रशंसा की है। अकमल ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और इस तरह की निरंतरता के साथ मैच जीतने वाली पारी खेलने की क्षमता ने उन्हें बाकी लोगों से अलग खड़ा किया है। कामरान अकमल ने धोनी के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से कई मैच खेले हैं। दोनों विकेटकीपरों ने अपना करियर 2005-2007 के बीच शुरू किया था। अकमल का कहना है कि वनडे क्रिकेट में 50 की औसत बनाए रखना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। कामरान अकमल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'धोनी भारत के बेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ हासिल किया है। यह अविश्विसनीय है।' उन्होंने कहा, 'अपने पूरे करियर में वनडे क्रिकेट में 50 प्लस का औसत बनाए रखना और लगातार मैच विनिंग पारियां खेलना बहुत मुश्किल होता है।' पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले अकलम का उस मैच को याद किया, जब धोनी अपने अकेले दम पर पाकिस्तान के हाथों से सीरीज छीन कर ले गए थे। 
अकमल ने कहा, 'मुझे याद है कि वह पाकिस्तान से वनडे सीरीज छीन ले गए थे। जिस तरह से उन्होंने कीनिया में ए दौरे में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत की और अंत तक उसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाया, वह अविश्वसनीय था।' हालांकि अकमल ने उस सीरीज का जिक्र नहीं किया, जिसके बारे में वह संभावना में बात कर रहे थे। वह 2006 में पाकिस्तान में पांच मैचों की वनडे सीरीज की ओर संकेत कर रहे थे। उस सीरीज में धोनी ने पांच मैचों में 68, 72नॉ, 2नॉ, और 77नॉट रन बनाए थे। दूसरे वनडे मैच में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इस सीरीज में धोनी के सभी अर्धशतकों के दम पर भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी। उस सीरीज के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 था। लाहौर में तीसरा वनडे खेला गया था, जिसमें धोनी ने 46 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए थे। धोनी की इस पारी के दम पर भारत ने 289 रनों का लक्ष्य 47.4 ओवर में हासिल कर लिया था। 
इससे पहले धोनी विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे मैच में एक साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाने के बाद अपना नाम बना चुके थे। अकलम ने साथ ही इस बात को भी हाईलाइट किया कि धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी -20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल ट्रॉफियां, बतौर कप्तान धोनी ने यह सब जीता है। धोनी जैसे चंद खिलाड़ी ही इस दुनिया में मिलते हैं।' 
बता दें कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेल था। यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं। इस साल आईपीएल 2020 में फैन्स धोनी की वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। ऐसे में धोनी का भविष्य एक बार फिर से अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advertisement