बिलासपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लोरमी विधानसभा के विधायक धर्मजीत सिंह क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर पी एस एल्मा से मुलाकात किया साथ ही इन समस्याओं का जल्द निराकरण करने की अपील की इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगो की कई समस्याएं है जिनमे पूरी योग्यता होने के बाद भी अनुकम्पा नियुक्ति में शासन द्वारा कोई सहयोग नही किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र के लोगों को अभीतक ओलावृष्टि की छति राशि नही मिली है जैसी कई समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया है जिनका शीघ्र निराकरण करने का भरोसा कलेक्टर द्वारा दिलाया गया है वही प्रदेश सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहाकि किसानों से 25 सौ रुपये में धान खरीदी का निर्णय कांग्रेस की सरकार ने लिया था और धान खरीदी करने का अमला भी प्रदेश सरकार का है बावजूद इसके अगर किसानों का धान नही खरीद पा रहे है तो ये दुर्भाग्यजनक और सीधे तौर पर सरकार की असफलता है हम प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग करते हैं कि जबतक किसानों का एक एक दाना धान नही खरीद लेती तब तक खरीदी बंद नही होनी चाहिए साथ ही इसका समय सीमा भी बढ़ाये जाना चाहिए वही खरीदी केंद्रों से धान का उठाव जल्द कराए जाएं ताकि जगह खाली होने पर अन्य किसान भी अपना धान बेच सके वही उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी द्वारा लगाए गए केंद्र सरकार के हजारों करोड़ के हिसाब नही दिए जाने का आरोप के बारे में कहाकि भाजपा प्रदेश प्रभारी एक वरिष्ठ नेता है जिनके आरोपो का जवाब प्रदेश सरकार को हर हाल में देना चाहिए।इस दौरान विधायक धर्मजीत सिंह के साथ राकेश छाबड़ा,श्यामसुंदर शांडिल्य,अविस यादव,बादल मौर्य,दिलीप सेन्डे,पंकज खांडे,जीतू खत्री,प्रदीप मिश्रा,जग्गू यादव,अशोक खांडे, आनंद खांडे मौजूद रहे।