रोम । इटली के युवा खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ ही दूसरे दौर में जगह बना ली है। लोरेंजों ने एटीपी टूर के इस दूसरे के मैच में जापान के केई निशिकोरी को लगातार सेटों में 6-3 6-4 से हराया। मुसेटी ने इससे पहले विश्व के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को लगातार सेटों में हराया था। मुसेटी ने इस तरह टॉप पांच के दो पूर्व खिलाडिय़ों को लगातार मैचों में शिकस्त दे दी है।
मुसेटी ने निशिकोरी को हराकर एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। लोरेंजो ने वर्ष 2019 में पेशेवर खिलाड़ी बनने से पहले जूनियर के रूप में 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। मुसेटी का अगला मुकाबला जर्मनी के क्वालीफायर डोमिनिक कोपफेर से होगा। वहीं 12वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने क्वालीफायर पेड्रो माटिर्नेज को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली। शापोवालोव का क्वार्टरफाइनल में स्थान बनाने के लिए फ्रांस के यूगो हम्बर्ट से मुकाबला होगा। शापोवालोव पिछले सप्ताह अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे।