भोपाल में रामनवमी पर धूमधाम से मनाया गया। रविवार को इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक-सामाजिक संगठनों द्वारा विशेष तैयारियां की गई। विशेष तौर पर मंदिरों को सजाया गया है। भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। तलैया के श्रीराम मंदिर, बिरला मंदिर, भेल का राम मंदिर, आनंद नगर का राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन हुआ।
श्रीराम जन्मोत्सव की आरती और भंडारा
तलैया स्थित श्रीराम मंदिर में मुख्य आयोजन हुआ। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. ओम मेहता और महामंत्री प्रमोद चुघ ने बताया कि दोपहर 12 बजे 'भये प्रकट कृपाला दीन दयाला' के जयघोष के साथ श्रीराम जन्मोत्सव की आरती की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले 5 अप्रैल को महाष्टमी पर पूर्णाहुति, हवन और कन्या भोज का कार्यक्रम किया गया।
पुराने शहर में भव्य शोभायात्रा पुराने शहर में घोड़ा नक्कास चौराहे से शाम 7 बजे शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ हनुमान चालीसा की विशेष प्रस्तुति और सांसद आलोक शर्मा व साधु-संतों द्वारा मां कौशल्या की गोद में विराजमान श्रीराम लल्ला की आरती के साथ किया गया। यह यात्रा मां कर्मा देवी रोड, छोटे भैया कॉर्नर, जुमेराती गेट, लोहा बाजार, सुभाष चौक, लखेरापुरा से होते हुए भवानी चौक सोमवारा पर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम का दरबार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में 101 भगवा ध्वज, मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध गोस्वामी डीजे, ढोल-बैंड, दुलदुल घोड़ी, आकर्षक बग्गियों में विराजमान भगवान गणेश और अनेक धार्मिक झांकियां शामिल रहीं।
यात्रा मां कर्मा देवी रोड से प्रारंभ होकर छोटे भैया कॉर्नर, जुमराती गेट, लोहा बाजार, सुभाष चौक, लखेरापुरा होते हुए भवानी चौक सोमवारा पर संपन्न हुई। समापन स्थल पर जबलपुर से पधारे कलाकारों ने कर्फ्यू वाली माताजी की भव्य महाआरती की और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस भव्य आयोजन में भोपाल सांसद आलोक शर्मा, संस्था अध्यक्ष अवनी शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज राठौर, आशीष सिंह ठाकुर, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू, घोड़ा निकाल व्यापारी महासंघ अध्यक्ष ईशान अग्रवाल, आकाश बाथम, मोहित गौर सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कोलार में अखंड रामायण और शोभायात्रा कोलार के श्री सिद्ध रुद्रेश्वर हनुमान मंदिर, शिरडीपुरम में मां वैष्णोदेवी उत्सव एवं जनकल्याण समिति द्वारा रामनवमी पर अखंड रामायण और जन्मोत्सव मनाया गया। समिति अध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने बताया कि जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं, शाम 5 बजे सिग्नेचर रेजिडेंसी से शुरू हुई शोभायात्रा कोलार के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए महाआरती के साथ समाप्त हुई।