लो जी टूट गया डेल स्टेन का महारिकॉर्ड, इस तूफानी गेंदबाज ने रचा इतिहास
Updated on
22-06-2024 12:22 PM
नई दिल्ली: 21 जून की रात को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण का एक थ्रिलर मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी टीम आखिरी ओवर में 7 रन से जीती। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के लिए भी यह मैच यादगार रहा। उन्होंने इतिहास रच दिया। वह साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 31 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 30 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्खिया को 1 विकेट मिला था जिससे उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की।
पुरुष टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट
31 - एनरिक नॉर्खिया (16 मैच)
30 - डेल स्टेन (23 मैच)
24 - मोर्ने मॉर्केल (17 मैच)
24 - कगिसो रबाडा (19 मैच)
नॉर्खिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इसके अलावा एक और रिकॉर्ड बनाया। वह लगातार हर टी20 वर्ल्ड कप मैच में कम से कम एक विकेट लेने में भी कामियाब रहे। नॉर्खिया अब टूर्नामेंट में लगातार 16 पारियों में कम से कम एक विकेट लेकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में कम से कम एक विकेट:
16 - एनरिक नॉर्खिया (2021-24*)
15 - ग्रेम स्वान (2009-12)
15 - एडम जम्पा (2021-24*)
11 - ईश सोढ़ी (2016-21)
चार अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक शानदार स्थिति में है, लेकिन उन्हें सुपर 8 के अपने अंतिम गेम में वेस्टइंडीज को हराकर अपनी क्वालीफिकेशन पर मुहर लगानी होगी।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 65 रन की आक्रामक पारी के बाद केशव महाराज की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को सात रन से हराया। डिकॉक ने अपनी 38 गेंद की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। उनके अलावा सिर्फ डेविड मिलर ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तेजी से रन बना पाये। उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन की परी में चार चौके और दो छक्के लगाये। दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया।
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने पांचवें विकेट के लिए 42 गेंद में 78 रन की साझेदारी की। लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी कर मैच को जीत लिया। ब्रूक ने 37 गेंद की पारी में सात चौके लगाये तो वहीं लिविंगस्टोन ने 17 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़ें। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में 25 और कागिसो रबाडा ने 32 रन देकर ने दो-दो विकेट लिये। एनरिच नोर्किया और ऑटनील बार्टमैन को एक-एक सफलता मिली।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…