मेक्सिको में एलियंस को लेकर बोला जा रहा है झूठ! विशेषज्ञ 'रहस्यमय' दावों से निराश, जानें क्या कहा
Updated on
15-09-2023 01:14 PM
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको की कांग्रेस में यूएफओ की सुनवाई में एलियन के अवशेषों को गुरुवार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आलोचकों ने इसे 'स्टंट' करार दिया और पेरू में अधिकारियों से सवाल पूछे हैं। मेक्सिको सिटी में कुछ दिनों पहले कुछ ममी जैसे नमूने रखे गए थे जिन्हें एलियंस की लाश बताया है। मेक्सिकन जर्नलिस्ट और लंबे समय तक यूएफओ के शौकीन जैमे मौसन ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान मैक्सिको की संसद में राजनेताओं के सामने इन दोनों लाशों को रखा था। इन दोनों के हाथ पर तीन उंगलियां और लंबे सिर थे। उन्होंने दावा किया था कि वो साल 2017 में पेरू में पाए गए थे और उनका पृथ्वी पर किसी भी जीवन से कोई संबंध नहीं है।
विशेषज्ञ बोले, सिर्फ एक स्टंट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो मौसन पहले भी इसी तरह के विवादास्पद दावे कर चुके हैं। मेक्सिको में अपनी तरह की पहली, कांग्रेस की सुनवाई की फोटोग्राफ्स और वीडियोज को अब जिज्ञासा के साथ-साथ आलोचना भी सहनी पड़ रही है। पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स, जो अज्ञात असामान्य घटना या यूएफओ पर अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा कर चुके हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की आलोचना की है। ग्रेव्स ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर लिखा, 'कल का प्रदर्शन इस मुद्दे पर एक बड़ा कदम था। लेकिन मैं इस अप्रमाणित स्टंट से बहुत निराश हूं।'
आलोचकों से मांगे सबूत ग्रेव्स जुलाई में यूएफओ पर अमेरिकी कांग्रेस में हुई सुनवाई में शामिल हुए थे। तब उन्होंने कहा था कि हवाई क्षेत्र में अस्पष्ट घटनाओं को देखे जाने की घटनाओं को बेहद कम रिपोर्ट किया गया है। मौसन ने प्रेजेंटेशन में कहा कि नमूने पेरू की प्राचीन नाजका लाइन्स के पास से बरामद किए गए थे और मेक्सिको के राष्ट्रीय स्वायत्त विश्वविद्यालय (यूएनएएम) ने इसे कार्बन-डेटेड किया था। इसके बाद निष्कर्ष निकाला गया था कि वे करीब 1000 साल पुराने थे। उन्होंने दावा किया कि उनका पृथ्वी पर किसी भी प्रजाति से कोई संबंध नहीं है। मौसन ने गुरुवार को रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि उनके आलोचकों ने अभी तक उनके दावों का खंडन करने के लिए सबूत पेश नहीं किया है।
पेरू की संस्कृति मंत्री का बयान पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं जिनमें ममी के जैसे नजर आने वाले अवशेष पाए गए हैं। पेरू की संस्कृति मंत्री लेस्ली उर्टेगा ने कहा कि दक्षिण अमेरिकी देश में किसी भी वैज्ञानिक संस्थान ने अवशेषों की पहचान गैर-मानवीय के रूप में नहीं की है। उन्होंने सवाल उठाया है कि नमूने पेरू से कैसे मिले हैं। उर्टेगा ने मौसन और उनके सहयोगियों के संदर्भ में बुधवार देर रात मीडिया से कहा, 'इन सज्जनों के साथ संबंध रखने वाले कुछ लोगों के खिलाफ संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। मैं यह देखने के लिए जानकारी मांगने जा रही हूं कि पूर्व-हिस्पैनिक वस्तुओं को हटाने के बारे में क्या हुआ है। मैं समझती हूं कि वे पूर्व-हिस्पैनिक हड्डी के अवशेषों का हिस्सा हैं।'
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…