न्यूयॉर्क । दुनिया में महामारी कोविड-19 का कोहराम निरंतर जारी है और शनिवार को इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख 90 हजार के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 990,738 मरीजों की मौत हो चुकी हैं वहीं अब तक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमित होने वालों की संख्या 7,065,019 पर पहुंच गई है और अब तक 2,04,249 लोगों की जान जा चुकी है। 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में ब्राजील और भारत के अलावा मेक्सिको, ब्रिटेन, इटली, पेरू, फ्रांस और स्पेन शामिल हैं।
न्यूयॉर्क में पांच जून के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले कुछ सप्ताह में स्कूल-कॉलेज और व्यवसाय फिर से खुलने से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को 99,953 नमूनों की जांच के बाद 1,005 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि संक्रमण के मामलों की संख्या में न्यूयॉर्क अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। जुलाई के अंत से पूरे सितंबर माह में राज्य में संक्रमण के नए मामलों का दैनिक औसत 666 रहा है। पिछले सात दिनों में यह औसत बढ़कर 817 हो गया है।
अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए। विस्कॉन्सिन समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में पिछले दो हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक संक्रमण के मामलों में औसतन 950 यानी 97 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। विस्कॉन्सिन में अब तक कुल 1,13,645 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 18,000 से अधिक उपचाराधीन हैं जबकि 1,281 मरीजों की मौत हो चुकी है। शेष लोग ठीक हो चुके हैं।