कोहली की कप्तानी प्रेरक, जबकि माही का अनुभव बेमिसाल, रोहित साथियों पर करते हैं पूरा भरोसा : चाहर
Updated on
08-06-2020 07:05 PM
नई दिल्ली । भारतीय युवा गेंदबाज दीपक चाहर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा तीनों की ही कप्तानी में खेल चुके हैं. धोनी भारत को सभी आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके हैं वहीं कोहली ने भी कप्तानी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अपनी टीम को चार बार यह खिताब जिताया है. तीन महान कप्तानों के साथ खेलने वाले दीपक चाहर ने बताया कि उनके मुताबिक तीनों में क्या फर्क है और क्यों बीच मैदान में हजारों फैंस के सामने उन्हें डांटने वाले धोनी सबसे कूल कप्तान हैं.
दीपक चाहर ने कोहली की कप्तानी को अग्रेसिव और प्रेरणा देने वाला बताया. उन्होंने कहा विराट मैदान पर काफी अग्रेसिव हैं और बहुत जोश में रहते हैं. वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं. जब आप उन्हें 110 प्रतिशत देता देखते हैं तो खुद भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होते हैं. उन्होंने कहा रोहित काफी शांत स्वभाव के हैं और आप पर भरोसा करते हैं. जब कप्तान आप को बैक करे तो अच्छा करने का आत्मविश्वास अपने आप आ जाता है.वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्हें क्रिकेट का बहुत ज्ञान है. उन्होंने कहा माही भाई को सब जानते हैं कि वह कितने कूल हैं. उनका क्रिकेट ज्ञान शानदार हैं. लंबे समय से कप्तानी करने के कारण वह जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है और उसी हिसाब से तैयारी करते हैं. वह जानते हैं कि किस खिलाड़ी का इस्तेमाल कैसे करना है जो कि एक कप्तान का सबसे बड़ा गुण होता है.क्रिकेट की वापसी को लेकर चहर ने कहा हमें धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की जरूरत है और मेरा मानना है कि आईपीएल क्रिकेट की वापसी के लिए शानदार विकल्प हो सकता है. हमारे पास कई सारे मैच हैं और यह आपको आपकी लय में लौटने में मदद करेगा. आईपीएल खेलने से न केवल गेंदबाजों को मदद मिलेगी, बल्कि सभी क्रिकेटर्स को मदद मिलेगी. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले हमें एक सही शिविर की आवश्यकता है ताकि खेल से दूर रहने के बाद हम फिर से अपनी लय में वापस लौट सकें.
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…