आज Tata Steel और Uno Minda पर रखें नजर, हफ्ते के पहले दिन भर सकती है झोली
Updated on
17-03-2025 03:15 PM
नई दिल्ली: शुक्रवार को होली के कारण भारतीय बाजार बंद रहे। इससे निवेशकों को सोमवार को कारोबार शुरू होने से पहले एक लंबा वीकेंड मिल गया। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती लाभ को गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती लाभ अमेरिका और स्थानीय मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी से आए थे। लेकिन व्यापार युद्ध की चिंताओं के बढ़ने से बाजार नीचे आ गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोप और कनाडा पर और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक ने भी बेंचमार्क को नीचे खींचा। बीएसई सेंसेक्स 200.85 अंक गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 73.30 अंक नीचे 22,397.20 पर आ गया।
जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, वैश्विक रुझान, शुल्क से संबंधित घटनाक्रम और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी। वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा के बीच फरवरी के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक व्यापार को लेकर लगातार अनिश्चितताएं और अमेरिका में मंदी की आशंका स्थानीय बाजार की रफ्तार को प्रभावित कर रही है। यह रुख जारी रहेगा।
इन शेयरों पर रखें नजर
सोमवार को MRPL, ITI लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स, UNO मिंडा, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), WABCO इंडिया और एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयरों में तेजी रह सकती है। दूसरी ओर KEC इंटरनेशनल, पॉलिसी बाजार, भारत फोर्ज, जी एंटरटेनमेंट, TBO टेक, रेडिंगटन और सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग के शेयरों में बिकवाली का दबाव रह सकता है। टाटा स्टील ने वीकली टाइमफ्रेम पर फॉलिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ा है। इसी तरह Uno Minda ने भी डेली टाइम फ्रेम में कप एंड हैंडल पैटर्न को तोड़ा है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…