भारत में जंगलराज चल रहा... आर्टिकल 370 पर यासीन मलिक की पत्नी मुशाल ने पाकिस्तान में बैठकर उगला जहर
Updated on
12-12-2023 01:17 PM
इस्लामाबाद: आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के बाद पाकिस्तान पीएम की विशेष सलाहकार, यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने भारत के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला है। मुशाल ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि भारत में जंगल का कानून चल रहा है। वहां किसी कश्मीरी को इंसाफ की उम्मीद करना भी बेईमानी हो गया है। कश्मीरियों के खिलाफ भारत की सरकार, जज और तमाम एजेंसी एक साथ हो गई हैं। भारत में उम्रकैद की सजा काट रहे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक की पत्नी मुशाल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण मामलों पर विशेष सलाहकार हैं। 2009 में यासीन मलिक से शादी करने वाली मुशाल पाकिस्तानी नागरिक हैं।
मुशाल मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज एक बार फिर हिन्दुस्तान ने कश्मीरियों के लिए अपनी नफरत को जग जाहिर कर दिया है। भारत की सरकार हो, आर्मी हो या अदालतें हों, किसी से भी कश्मीर को इंसाफ नहीं मिला। जब 370 को इन लोगों ने खत्म किया तो वह पूरी तरह से गैर कानूनी तरीके से किया गया। ये ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ जाकर किया गया बल्कि खुद अपने 1950 में लागू किए गए संविधान को भी तार-तार करते हुए आर्टिकल 370 खत्म किया गया। इन्होंने दिखा दिया कि जंगल का कानून चल रहा है और किसी की ना मानते हुए हम फैसला दे सकते हैं।
दुनिया को अब जागने की जरूरत
मुशाल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी कश्मीर में और नेतन्याहू गाजा में एक जैसा काम कर रहे हैं। दोनों के बीच एक कंपीटिशन चल रहा है कि कौन ज्यादा बेगुनाहों को मारता है। उन्होंने इसे भारत के अगले साल होने वाले चुनाव से भी जोड़ा और कहा कि कश्मीरियों की खुलेआम टारगेट कीलिंग हो रही है। भाजपा और आरएसएस के इशारे पर कोर्ट फैसले दे रहे हैं। ऐसे में अब दुनिया को जागने की जरूरत है। आखिर दुनिया कब और कितने जुल्म के बाद जागेगी। अब वक्त आ गया है कि दुनिया कश्मीर की ओर देखे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने का फैसला बरकरार रखा है। बेंच ने सर्वसम्मति से ये फैसला दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की ओर से लिए गए केंद्र के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती है। अनुच्छेद 370 युद्ध जैसी स्थिति में एक अंतरिम प्रावधान था, यह अस्थायी प्रावधान था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए आदेश जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को वैध मानता है।
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में बेइज्जती का सामान करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और 'चाकू से…
बीजिंग: चीन ने अपने झुहाई एयर शो में एक एडवांस्ड फाइटर जेट का अनावरण किया, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। चीन का दावा है कि यह विमान सुपरसोनिक स्पीड से…
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनोल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है। ट्रंप ने बुधवार को अपना ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ (DNI) चुना। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी…
तेहरान: सऊदी अरब और ईरान को दुनिया लंबे समय से प्रतिद्वन्द्वियों की तरह देखती रही हैं लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मेल-मिलाप देखने को मिला है। इस मेल-मिलाप को…