वाशिंगटन । कोरोना
महामारी के कारण
इस बार जापान
में होने वाली
पीजीए टूर जोजो
गोल्फ चैंपियनशिप का
आयोजन अमेरिका के
कैलिफोर्निया में किया
जाएगा। पीजीए टूर और
आयोजन समिति ने
यह फैसला किया
है। 80 लाख डॉलर
इनामी राशि का
यह टूर्नामेंट 22 से
25 अक्टूबर के बीच
कैलिफोर्निया के शेरवुड
कंट्री क्लब में
खेला जाएगा।
शीर्ष गोल्फर टाइगर वुड्स इसके मौजूदा चैंपियन हैं और वह भी इसमें हिस्सा लेंगे। वुड्स यहां जीत के प्रबल दावेदार रहेंगे उन्होंने यहां पांच बार खिताब भी जीता है। इसे जोजो चैंपियनशिप के नाम से ही जाना जाएगा। जापान में पिछले साल जोजो चैंपियनशिप के रूप में पहली बार पीजीए टूर का आयोजन किया गया था। उस समय वुड्स ने जापान के हिदेकी मात्सुयामा को तीन शॉट से हराकर अपने करियर का 82वां पीजीए खिताब जीता था।