जो बाइडन की परेशानियां बढ़ीं, प्रतिनिधि सभा को अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच के आदेश
Updated on
13-09-2023 01:37 PM
वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने मंगलवार को बाइडन की मुसीबत बढ़ाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने सदन को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार से जुड़े व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करे। मैक्कार्थी ने कहा कि प्रतिनिधिसभा की अब तक की जांच बाइडन परिवार के इर्दगिर्द केंद्रित 'भ्रष्टाचार की संस्कृति की तस्वीर पेश करती है'। रिपब्लिकन पार्टी डेमोक्रेटिक नेता बाइडन के राष्ट्रपति पद संभालने से पहले से ही उनके बेटे हंटर के व्यापारिक सौदों की जांच कर रही है।
गहन जांच की जरूरत मैक्कार्थी ने कहा, 'ये सत्ता के दुरुपयोग, व्यवधान और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप हैं, जिनकी प्रतिनिधि सभा द्वारा गहन जांच किए जाने की जरूरत है।' कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाले मैक्कार्थी ने सदन में कहा कि वह प्रतिनिधि सभा की निगरानी समिति को राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश देने की घोषणा करते हैं। वहीं, व्हाइट हाउस ने मैक्कार्थी के कदम की आलोचना करते हुए राष्ट्रपति चुनाव अभियान के बीच में की गई इस कार्रवाई को सबसे निचले स्तर की राजनीति बताया।
क्या बोला व्हाइट हाउस व्हाइट हाउस के प्रवक्ता इयान सैम्स ने कहा, ‘प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन नेता नौ महीने से राष्ट्रपति के खिलाफ जांच कर रहे हैं और उन्हें गलत कृत्यों के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला है।’ व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने मैक्कार्थी के पिछले बयानों की तरफ इशारा किया, जिनमें उन्होंने जोर देकर कहा था कि एक स्पीकर एकतरफा महाभियोग जांच शुरू नहीं कर सकता है या ऐसी जांच की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी। सैम्स ने कहा कि मैक्कार्थी अपने बयान से पलट गए हैं, क्योंकि उनके पास पर्याप्त समर्थन नहीं है। क्या है महाभियोग महाभियोग, अमेरिका के राष्ट्रपति, उनके कैबिनेट अधिकारियों या फिर न्यायाधीशों की तरफ से होने वाले संभावित गलत कार्यों की जांच है। यह प्रक्रिया संविधान में लिखी गई है और यह कांग्रेस की कार्यकारी शाखा पर सबसे शक्तिशाली नियंत्रण है। प्रतिनिधि सभा के पास एक संघीय अधिकारी पर महाभियोग चलाने की शक्ति है। जबकि सिर्फ सीनेट के पास किसी व्यक्ति को दोषी ठहराने और पद से हटाने की क्षमता है। आज तक, किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग के जरिए व्हाइट हाउस से बाहर नहीं किया गया है। लेकिन पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने सन् 1974 में इस्तीफा दे दिया था। सदन उनके खिलाफ महाभियोग पर वोटिंग की तैयारी कर रहा था और इससे पहले ही निक्सन ने पद छोड़ दिया था।
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…