'सौदेबाजी के मूड में जीतन राम मांझी', कहा- लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 5 सीट दे तो अच्छा होगा
Updated on
02-06-2023 08:15 PM
पटनाः जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से महागठबंधन को आंख दिखा दी है। उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर महागठबंधन से 5 सीटों की मांग रख दी है। उन्होंने साफ कह दिया है-'यदि महागठबंधन की तरफ से उन्हें सम्मानजनक सीट दी जाती है तो यह महागठबंधन के लिए अच्छा होगा।’
सौदेबाजी के मूड में मांझी
जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि मांझी अब सौदेबाजी के मूड में आ गए हैं। उन्होंने कम से कम 5 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है। उन्होंने यह भी कह दिया है कि उनकी पार्टी की तैयारी सभी सीटों पर है। वे सभी सीटों को ध्यान में लेकर आगे बढ़ा रहे हैं। यदि महागठबंधन की तरफ से उन्हें सम्मानजनक सीट मिलती है तो यह महागठबंधन के लिए अच्छा। इससे पहले जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने भीं लोकसभा की 5 सीटों की डिमांड की थी।
गठबंधन में 5 सीटें मिलेगी, तो अच्छा रहेगा
संतोष सुमन की इस मांग पर सहमति जताते हुए जीतन राम मांझी ने संतोष सुमन की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने कहा- संतोष ठीक कह रहे हैं 5 सीटों की मांग है। पार्टी को कम से कम इतनी सीटें तो मिलनी चाहिए। अगर इससे कम सीटें मिलती हैं तो यह पार्टी और गठबंधन दोनों के लिए ठीक अच्छा होगा।
मांझी महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने पर कर सकते हैं विचार
जीतन राम मांझी के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि जीतन मांझी नीतीश कुमार के साथ रहने की कसम का जिक्र भी करते हुए नजर आए। इधर, जब एनबीटी ने जीतन मांझी से बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'यह सवाल अभी जल्दबाजी का होगा'। वही उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी में जाने से इनकार भी नहीं किया।
महागठबंधन से दामन छुड़ाने के मूड में मांझी
यानी तस्वीर साफ है कि जीतन राम मांझी महागठबंधन से दामन छुड़ाने के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्हें महागठबंधन में कोई फायदा नजर नहीं आता दिख रहा। माना जा रहा है इसीलिए उन्होंने लोकसभा की 5 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है।
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…