पटना हाई कोर्ट की सर्किट बेंच की स्थापना रांची में छह मार्च 1972 को हुई थी। एकीकृत बिहार में छोटानागपुर क्षेत्र की आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेंच की स्थापना की गई थी। इसके बाद 9 अप्रैल 1976 को स्थायी पीठ की स्थापना की गई। इसके बाद पीठ में प्रतिदिन मामलों की सुनवाई होने लगी। 15 नवंबर 2000 को अलग राज्य गठन के बाद यह झारखंड हाई कोर्ट में परिवर्तित हो गया। हाई कोर्ट के इस भवन में 51 वर्ष की मामलों की सुनवाई हुई।