Select Date:

झारखंडहाई कोर्ट नए भवन में पहले ही दिन बैठेगी संविधान पीठ, जनहित की याचिकाओं पर सुनवाई संभव

Updated on 12-06-2023 07:07 PM
रांचीः रांची के धुर्वा स्थित झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में 12 जून सोमवार से सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट के नए भवन में सुनवाई को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से नए भवन में मामले की सुनवाई को लेकर भी तैयारी कर ली गई। नए परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

​हाई कोर्ट परिसर में लगाए जाएंगे पौधे

झारखंड हाई कोर्ट के नए परिसर भवन में सोमवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होने से पहले सुबह 9 बजे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। जबकि दोपहर में कोर्ट नंबर-एक के निकट संेट्रल लॉबी में वरीय अधिवक्ताओं के सम्मान में समारोह आयोजित होगी।

​नए भवन में पहले ही दिन बैठेगी संविधान पीठ

झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में पहले ही दिन जेट के आदेश के खिलाफ अपील मामले में संविधान पीठ बैठेगी। संविधान पीठ में झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (जेट) के आदेश के खिलाफ अपील एकल पीठ में होगी या खंडपीठ में। इसे तय करने के लिए चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, जस्टिस अनुभा रावत चौधरी, जस्टिस रौशन और जस्टिस नवनीत कुमार की संविधान पीठ सुनवाई करेगी। बताया गया है कि सोवार को दोपहर 2.15 बजे संविधान पीठ सुनवाई करेगी।

​पहले दिन जनहित याचिकाएं भी सूचीबद्ध

नए हाई कोर्ट में 12 जून को जनहित याचिकाएं भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। इनमें जेल में सुधार और क्षमता से अधिक कैदियों को रखे जाने का मामला शामिल है। इसके अलावा कुछ सजायाफ्ता कैदियों की ओर से जेल से रिहाई के लिए दिए गए आवेदन पर भी सुनवाई होगी। जनहित याचिकाओं की सुनवाई चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की खंठपीठ करेगी।

​हाई कोर्ट के नए भवन में जजों के लिए कोर्ट रूम का आवंटन

झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में जजों के लिए कोर्ट रूम का आवंटन भी कर दिया गया है। नए भवन में 25 कोर्ट रूम बनाए गए हैं। लेकिन फिलहाल हाई कोर्ट में जजों की संख्या 20 है। इसलिए 5 कोर्ट रूम का आवंटन नहीं हुआ है। कोर्ट नंबर-1 चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र को आवंटित किया गया है।

​हाई कोर्ट का पुराना भवन बन गया इतिहास

रांची के डोरंडा स्थित झारखंड हाई कोर्ट का पुराना भवन अब इतिहास बन गया। पुराने भवन में 7 जून को न्यायिक कार्यवाही संचालन (वेकेशन बेंच का) अंतिम दिन था। 10 जून तक हाई कोर्ट में गर्मी छुट्टी रही। अब 12 जून को झारखंड हाई कोर्ट खुलेगा, तो मामलों की सुनवाई धुर्वा स्थित झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में शुरू होगी।

​1972 में हुई थी सर्किट बेंच की स्थापना

पटना हाई कोर्ट की सर्किट बेंच की स्थापना रांची में छह मार्च 1972 को हुई थी। एकीकृत बिहार में छोटानागपुर क्षेत्र की आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेंच की स्थापना की गई थी। इसके बाद 9 अप्रैल 1976 को स्थायी पीठ की स्थापना की गई। इसके बाद पीठ में प्रतिदिन मामलों की सुनवाई होने लगी। 15 नवंबर 2000 को अलग राज्य गठन के बाद यह झारखंड हाई कोर्ट में परिवर्तित हो गया। हाई कोर्ट के इस भवन में 51 वर्ष की मामलों की सुनवाई हुई।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
 01 May 2025
अजमेर के होटल में लगी आग में 4 साल के बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। इसमें एक महिला भी शामिल है। डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोग…
 01 May 2025
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
 01 May 2025
हिमाचल ​​​​​सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
 01 May 2025
दिल्ली की एक अदालत ने NIA को 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की इजाजत दे दी है। NIA स्पेशल कोर्ट के जज…
 01 May 2025
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
Advertisement