बिहार में JDU सांसद फंस गए 'लड़की' के चक्कर में, साइबर अपराधियों ने मांगी 2 करोड़ रंगदारी
Updated on
02-06-2023 08:02 PM
सीतामढ़ी: बिहार के एक सांसद साइबर अपराधियों की करतूत से परेशान हैं। उनसे 2 करोड़ की रंगदारी मांग अपराधियों ने उनके दिन का चैन और रात की नींद छीन ली है। पिछले चार - दिनों से अपराधी उन्हें परेशान कर रहे हैं। आजिज आकर उन्होंने पुलिस की शरण ली है। सांसद ने पटना के शास्त्रीनगर थाना में मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पटना जिला पुलिस की साईबर सेल इस मामले की जांच कर रही है। जिस सांसद से 2 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई है, उनका नाम सुनील कुमार पिंटू है। ये सत्ताधारी दल जदयू के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। खास बात यह कि सांसद पिंटू ने बड़े ही शौक से और अच्छा खासा खर्च कर नये मकान का निर्माण कराया है। यह नया मकान उनके गृह जिला सीतामढ़ी शहर से सटे डुमरा रोड के शांतिनगर मुहल्ले में है। 3 मई को गृहप्रवेश का कार्यक्रम है। इसके लिए उन्होंने हजारों लोगों को भोज पर आमंत्रित तक किया है। लेकिन इसी बीच अपराधियों ने उनसे दो करोड़ रुपयों की डिमांड कर उनकी परेशानी बढ़ा दी है।
सांसद को ब्लैकमेल कर रहे अपराधी
दरअसल, साइबर अपराधी सांसद पिंटू का फोटो और वीडियो एडिट कर उन्हें लगातार भेज कर परेशान कर रहे थे। साथ ही इसके एवज में उनसे दो करोड़ रूपयों की डिमांड भी कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्हें मैसेज भेजकर डिमांड पूरा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी। साइबर अपराधी सांसद सुनील कुमार पिंटू को लगातार यह चेतावनी भरा मैसेज भेज रहे थे कि 'दो करोड़ रुपया दो, नहीं तो तुम्हारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने के साथ ही परिवार के सदस्यों को शेयर कर दिया जायेगा।' इस धमकी से तंग आकर सांसद पिंटू ने 28 मई को पटना के शास्त्री नगर में प्राथमिकी कांड संख्या -518/23 दर्ज कराई। पुलिस ने यह मामला आईपीएस की धारा 384, 506, 120 (B) और आईटी एक्ट के तहत दर्ज की है।
एक लड़की भेज रही सांसद को मैसेज
सांसद पिंटू ने पुलिस को बताया है कि पूजा कुमारी नामकी लड़की 87XXXXXXXX एवं 98XXXXXXXX से लगातार उनके मोबाइल नंबर 94XXXXXXXX पर मैसेज कर रही है, उनका एडिट फोटो और वीडियो डाल रही है। साथ ही यह सब नहीं करने के एवज में उनसे दो करोड़ रुपयों की डिमांड की जा रही है। उनका कहना है कि मामले में मोबाइल नं 78XXXXXXXX के धारक की भी संलिप्तता है। सांसद ने बताया है कि पिछले चार - पांच दिनों से उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस मामले से सांसद के शुभचिंतक भी काफी चिंतित है। सांसद की तरह शुभचिंतकों ने पुलिस से मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है।
सांसद पिंटू के दामन पर दाग नहीं !
हाल में नये संसद भवन के उद्घाटन एवं पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर चर्चित हुए पिंटू का दामन साफ रहा है। जानकारों का कहना है कि पिंटू के चरित्र पर आजतक कोई दाग नहीं लगा है। यह सच है कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है और इसमें एक मामला पटना में धारा- 420 के तहत दर्ज था। इन मुकदमों का क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। उनके खिलाफ मुकदमों की यह जानकारी 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके दायर शपथ पत्र से मिली है। इसी से यह भी जानकारी चली है कि चुनाव के दौरान भले ही उनके पास नगद 26.27 लाख और बैंक में मात्र पांच लाख रूपये था, लेकिन वे करोड़पति है। उनकी संपत्ति करोड़ों की है।
लगातार तीन पीढ़ी विधायक बनने वाला परिवार
सांसद सुनील कुमार पिंटू का परिवार जिले में एकमात्र परिवार है, जिसकी तीन पीढ़ी सीतामढ़ी से विधायक रही है। पिंटू के दादा किशोरी लाल साह 1962 में विधायक बने थे। वहीं, पिंटू के पिता स्व. हरिशंकर प्रसाद दो बार विधायक चुने गये थे। पिंटू साल 1990 में भाजपा से जुड़े थे। वे साल 2003 में सीतामढ़ी विस से पहली बार चुनाव जीते थे। दूसरी बार मार्च-2005, तीसरी बार नवंबर-2005 एवं चौथी बार नवंबर-2010 में जीते थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का मूंह देखना पड़ा था। सुनील कुमार पिंटू 2010-13 तक पर्यटन मंत्री रहे थे। करीब 30 साल तक भाजपा में रहने के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में सुनील कुमार पिंटू पार्टी का दामन छोड़कर जदयू में शामिल हो गए थे।
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…