जमशेदपुर । जमशेदपुर
एफसी फुटबॉल टीम
ने इंडियन सुपर
लीग (आईएसएल) के
अगले सत्र
के लिए अनुभवी
गोलकीपर पवन कुमार
के साथ अनुबंध
किया है। पवन
इससे पहले नॉर्थईस्ट
यूनाईटेड एफसी के
साथ थे, जहां
उन्होंने शानदार खेल दिखाते
हुए दो सत्र
के 18 मैचों में
46 गोल बचाए हैं।
इसमें छह मैचों
में उनकी टीम
के खिलाफ कोई
गोल नहीं हुआ।
इस गोलकीपर की
बदौलत ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 2018-19 सत्र
में प्लेऑफ में
पहुंचने में सफल
रही थी। पवन
आईएसएल खिताब को दो
बार जीतने वाली
टीम का भी
हिस्सा रहे हैं।
वह आई-लीग
और फेडरेशन कप
में भी विजेता
टीम के सदस्य
रहे हैं। क्लब
स्तर के 53 मैचों
में 17 बार उनकी
टीम के खिलाफ
कोई गोल नहीं
हुआ। करार से
उत्साहित पवन ने
कहा, ‘पिछले तीन
सत्रों में क्लब
की प्रगति को
देखते हुए, मैं
इससे जुड़ना चाहता
था। यह एक
सपने के सच
होने जैसा है।
यह मेरे लिए
एक बड़ी चुनौती
है क्योंकि मैं
जानता हूं कि
हम चैंपियन बनने
के लिए ही
आईएसएल प्ले-ऑफ
के लिए क्वालीफाई
करना चाहते हैं।'
वहीं जमशेदपुर एफसी
के मुख्य कोच
ओवेन कॉयल ने
कहा, ‘पवन ने
कई सत्र में
यह साबित किया
है कि वह
भारत में बेहतरीन
गोलकीपरों में से
एक हैं। मुझे
पूरा विश्वास है
कि वह गोलकीपर
के तौर पर
अच्छा काम करेंगे।'
पवन ने अपने
करियर के दौरान
सालगांवकर के साथ
शुरुआत करने बाद
बेंगलुरु एफसी, मुंबई एफसी,
मोहन बागान और
चेन्नईयिन एफसी टीमों
की ओर से
खेला है।