नई दिल्ली । चेन्नई
सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा आईपीएल के 13 वें सत्र के उद्घाटन
मैच में अगर 73 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह आइपीएल इतिहास के पहले ऑलराउंडर
बन जाएंगे जिसके नाम पर 2000 रन और 100 विकेट दर्ज है। उनसे पहले आइपीएल के अब तक के
इतिहास में किसी भी ऑलराउंडर ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। जडेजा ने अब तक आइपीएल
में राजस्थान रॉयल्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं
और उनके नाम पर अब तक कुल 1927 रन व 108 विकेट दर्ज है।
इसके साथ ही जडेजा के नाम इस टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाये बिना ही 1500 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। सीएसके का बल्लेबाजी क्रम शक्तिशाली होने के कारण जडेजा को बल्लेबाजी का ज्यादा अवसर नहीं मिला क्योंकि वह आमतौर पर निचले क्रम पर उतरते हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि आईपीएल के उद्धाटन मैच में जडेजा के पास 2000 रन पूरा करने के अवसर कम हैं। हालांकि पूरे सत्र में उनके पास यह मौका रहेगा। टीम इस दौरान लीग स्टेज में 14 मैच खेलेगी। इसके अलावा प्लेऑफ के मैच भी रहेंगे। जडेजा ने अपना आईपीएल करियर राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू किया था और वह 2008 में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे।